मुंबई: अपनी नशीली आवाजा से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले सिंगर अरिजीत सिंह बॉलीवुड में आज सबसे डिमांडिंग सिंगर हैं. अरिजीत का हर गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाता है, लेकिन अब वो कम गाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि लोग उनसे ऊब ना जाए.


‘ज़ालिमा’, ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’ और ‘हवाएं’ जैसे गानों के साथ इस साल धूम मचाने वाले अरिजीत मानते हैं कि उन्हें हर समय अपने गाने सुनना अच्छा नहीं लगता.


अरिजीत ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैंने इन दिनों रेडियो सुनना बंद कर दिया है क्योंकि जब भी मैं रेडिया चलाता हूं तो वहां मेरे गाने चल रहे होते हैं. आप हर समय अपने गाने नहीं सुन सकते. दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है, लोग ऊब रहे हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘हर हफ्ते 10 से ज्यादा गाने रिलीज हो रहे हैं. चाहे मेरी आवाज हो या किसी और की, अगर यह साल भर से ज्यादा चल रहा है, अगर आप सारे गीत गा रहे हैं तो जाहिर है लोग ऊब जाएंगे. भले ही वह मैं ही क्यों ना हूं.’’ इस स्थिति से बचने के लिए 30 साल के अरिजीत अब कम काम करने की कोशिश कर रहे हैं.


इसके साथ ही अरिजीत के सामने उन लोगों को ‘ना’ बोलने की परेशानी है जो उनके करीबी रहे हैं.


साल 2013 में आई ‘आशिकी 2’ फिल्म के ‘तुम ही हो’ गाने से तहलका मचाने वाले अरिजीत ने ‘कबीरा’, ‘नशे सी चढ़ गई’ और ‘चन्ना मेरेया’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं.


वह मानसिक बीमारियों को लेकर भैली भ्रांतियों को दूर करने और जागरूकता फैलाने के मकसद से 12 नवंबर को ‘एमपावर प्रेजेंट्स जेनएम’ में परफॉर्म करेंगे.