देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच इसे लेकर रजनीकांत का बड़ा बयान सामने आया है. रजनीकांत ने आज सीएए और एनआरसी का समर्थन कर दिया है. रजनीकांत ने सीएए को लेकर कहा कि ये एक्ट देश नागरिकों को प्रभावित नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एनपीआर देश के लिए बेहद जरूरी है.


उन्होंने अपने बयान में कहा, ''नागरिक संशोधन बिल हमारे देश के नागरिकों को प्रभावित नहीं करेगा. अगर ये बिल देश के नागरिकों को प्रभावित करेगा तो मैं पहला शख्स होंगा जो इसके विरोध में खड़ा होउंगा. एनपीआर जरूरी है, देश में रह रहे बाहरी लोगों को पहचानने के लिए. ये पहले ही साफ कर दिया गया है कि एनआरसी फिलहाल लागू नहीं किया जा रहा.''






रजनीकांत से पहले कई अन्य सेलेब्स जिनमें अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल हैं इस बिल का समर्थन कर चुके हैं. वहीं, सेलेब्स का एक बड़ा तबका है जो इसके विरोध में आवाज उठा रहा है. जिनमें स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप और नसीरूद्दीन शाह जैसे नामी कलाकार शामिल हैं.


आपको बता दें कि रजनीकांत का ये बयान तब आया है जब देश की राजधानी में इसके खिलाफ काफी जोर शोर से विरोध किया जा रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग में इस एक्ट को लेकर पुरजोर विरोध किया जा रहा है.