नई दिल्ली: पिछले साल हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज उठी. सिर्फ एक शख्स के खुलकर बोलने से पूरी दुनिया में इस घिनौने कृत्य को लेकर आवाज बुलंद की जाने लगी. इसका असर हिंदुस्तान में भी नजर आया. यहां भी कई अभिनेत्री-अभिनेताओं ने कास्टिंग काउच को लेकर अपनी राय जाहिर की थी. अब इसी कड़ी में बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज़ ने एक बड़ा बयान दिया है.


अपकमिंग फिल्म ‘रेड’ के प्रमोशन के दौरान इलियाना से बॉम्बे टाइम्स ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर सवाल पूछा, जिसपर इलियाना ने बेहद हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा, “शायद आपको लगे की मैं डरकर बोल रही हूं, लेकिन मैं मानती हूं कि अगर आप कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर कुछ बोलेंगे तो इससे आपका करियर खत्म हो जाएगा.”


इलियाना ने कहा, “ऐसे मामलों की हकीकत ये है कि अगर कोई ए-लिस्ट स्टार ऐसी किसी घटना में फंसता है तो बदलाव लाने के लिए आपको एक बहुत बड़े तबके के साथ की जरूरत पड़ेगी, जिनमें ए लिस्ट अभिनेत्री-अभिनेता दोनों शामिल होने चाहिए.”


इलियाना ने कहा है कि बड़े सितारों के स्याह पक्ष के बारे में लोगों को यकीन दिलाने के लिए आपको कई आवाजों की जरूरत पड़ेगी. दरअसल बॉलीवुड पर कई बार ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि यहां दबदबा रखने वाले लोग काम दिलाने के बदले में कास्टिंग काउच करते हैं.


आपको बता दें कि इलियाना की फिल्म ‘रेड’ 16 मार्च को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वो अजय देवगन के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है.