IFFI 2022 में चिरंजीवी को मिला अवॉर्ड, बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक यहां चेक करें विनर्स की पूरी लिस्ट
IFFI 2022: 53वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया गोवा में आयोजिक किया गया था. ये फेस्टिवल 9 दिनों तक चला. इस दौरान बेस्ट फिल्मस से लेकर बेस्ट एक्ट-एक्ट्रेस कई कैटेगिरी में अवॉर्ड दिए गए.
IFFI 2022: गोवा में आयोजित 53वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) सोमवार को क्लोजिंग अवॉर्ड सेरेमनी के साथ गोवा में अपने 9वें दिन समाप्त हो गया. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur), सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन (Dr L Murugan) और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) की उपस्थिति में विनर्स के नामों की अनाउंसमेंट की गई. इनमें, स्पैनिश ड्रामा ‘आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स’ ने बेस्ट फिल्म कैटेगिरी में बिग अवॉर्ड हासिल किया. इसके बाद वाहिद मोबाशेरी (Vahid Mobasheri) और डेनिएला मारिन नवारो (Daniela Marin Navarro) बेस्ट एक्टर अभिनेता चुने गए. चलिए एक नजर IFFI 2022 के विनर्स की लिस्ट पर डालते हैं.
53वें IFFI 2022 के विनर्स की लिस्ट
- बेस्ट फिल्म- ‘आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स’
- बेस्ट एक्टर (फीमेल) – ‘आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स’ के लिए डेनिएला मारिन नवारो
- बेस्ट एक्टर (मेल) – ‘नो एंड’ के लिए वाहिद मोबाशेरी,
- बेस्ट डायरेक्टर- ‘नो एंड’ के लिए नादेर सेइवर
- बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर – ‘बिहाइंड द हेस्टैक्स’ के लिए असिमिना प्रोएड्रोउ
- स्पेशल जूरी अवॉर्ड – ‘व्हेन द वेव्स आर गॉन’ के लिए लव डियाज़
- स्पेशल मेंशन टू ए डेब्यू फीचर फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर- सिनेमा बंदी के लिए प्रवीण कंद्रगुला
- आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल - नरगेसी के लिए पायम एस्कंदर
- इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर – चिरंजीवी
IFFI 2022 ने एंटरटेन के अलावा एजुकेट किया
अवार्ड सेरेमनी में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, " IFFI 2022 ने न केवल एंटरटेन किया बल्कि हमें एजुकेट भी किया. IFFI ने पूरे क्षेत्र के दर्शकों के लिए सिनेमा की एक बारीक दुनिया ओपन की है, दोनों युवा और बूढ़े, नए और त्योहार के दिग्गज. फ्रांस के साथ राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने और भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए हमने फ्रांस को फोकस देश के रूप में वेल्कम करते हुए अपने कान कंट्री ऑफ ऑनर का दर्जा दिया.” उन्होंने आगे कहा, "सिनेमा की विभिन्न धाराओं का आगमन, किफायती हैंडसेट और सस्ते डेटा की कीमतें दुनिया को शक्तिशाली और आकर्षक कहानियां दिखाने के लिए सिनेमा के अलग-अलग स्ट्रीम पर आगे बढ़ रही हैं."
भारत सरकार आयोजित करती है IFFI
बता दें कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया को भारत सरकार द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है. पहली बार IFFI 1952 में आयोजित किया गया था. इस साल 9 दिवसीय महोत्सव के दौरान, 79 देशों की कुल 280 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई.
ये भी पढ़ें:-Drishyam 2 और Bhediya' की सक्सेस पर बेहद खुश हैंं वरुण धवन और अजय देवगन, ट्वीट कर एक्टर्स ने दी एक-दूसरे को बधाई