The Kashmir Files: 'कौन है Nadav कितना जानते हैं वो कश्मीर के बारे में...', IFFI 2022 में जूरी के बयान से ट्विटर पर मचा बवाल
The Kashmir Files IFFI 2022: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जूरी प्रमुख नादव लापिड द्वार ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक प्रोपगेंडा फिल्म कहे जाने के बाद ट्विटर का माहौल गरमाया हुआ है.
![The Kashmir Files: 'कौन है Nadav कितना जानते हैं वो कश्मीर के बारे में...', IFFI 2022 में जूरी के बयान से ट्विटर पर मचा बवाल IFFI 2022 Nadav lapid says the Kashmir files a propaganda film twitter users reaction The Kashmir Files: 'कौन है Nadav कितना जानते हैं वो कश्मीर के बारे में...', IFFI 2022 में जूरी के बयान से ट्विटर पर मचा बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/f3f77f04bc0fbb400852701bb29582bd1669684315413355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivek Agnihotri The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है. गोवा में आयोजित हुए 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को अश्लील और प्रोपगेंडा फिल्म कहा गया है. 20 नवंबर से गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2022 (IFFI 2022) का आयोजन हुआ. वहीं 28 नवंबर को इस फिल्म महोत्सव का समापन हुआ, जहां इस फेस्टिवल के प्रमुख जूरी रहे इस्त्राइली फिल्ममेकर नादव लापिड (Nadav Lapid) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि हमें ये फिल्म एक वल्गर और प्रोपेगेंडा बेस्ड फिल्म लगी.
अब ट्विटर पर उनका ये बयान बड़े ही तेजी के साथ वायरल हो रहा और इसपर लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग इस बयान को लेकर नादव की आलोचना कर रहे हैं तो कई विवेक अग्नीहोत्री पर तंज कस रहे हैं. कुल मिलाकर ट्विटर का माहौल गरमाया हुआ है.
कौन है नादव?
एक ट्विटर यूजर ने नादव के इस बयान की आलोचना करते हुए लिखा, “नादव कौन है? वो कश्मीर के बारे में क्या जानता है? क्या हमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ की प्रासंगिकता साबित करने के लिए किसी इज़राइली व्यक्ति की जरुरत है?”
एक ऐसे ही दूसरे यूजर ने नादव लापिड के इस बयान का विरोध जताते हुए लिखा, “ये दिखाता है कि क्यों कश्मीरी पंडितों को कभी न्याय नहीं मिला और क्रूरता का शिकार होना जारी रहा. धन्यवाद विवेक अग्निहोत्री उनकी कहानी कहने के लिए. ‘द कश्मीर फाइल्स’ बहादुरी का काम है.”
जहां कई यूजर नादव पालिड का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कई विवेक अग्निहोत्री पर भी तंज कसते दिखे. एक यूजर ने लिखा, “विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जिसने कश्मीरी पंडितों के आंसू बेचकर पैसे कमाए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की जूरी ने उस फिल्म को सस्ता और प्रोपेगेंडा करार दे दिया.”
.@vivekagnihotri 's film '#TheKashmirFiles ', which made money by selling the tears of #Kashmiri_Pandits , was declared by the jury of the #International Film Festival as cheap and #propaganda. pic.twitter.com/Hwk9jDVcuI
— एम एम अहमद (@Mujahid_Ahmed07) November 28, 2022
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)