IFFM 2023 Winners: शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) का आयोजन किया गया. जिसमें सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ स्टार्स ने भी कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इस बार ओटीटी के लिए भी अवॉर्ड्स दिए गए. इस फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी तो वहीं ग्लोबल स्टार का अवॉर्ड कार्तिक आर्यन को दिया गया. तो चलिए जानते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट..


जूरी अवॉर्ड


बेस्ट डॉक्यूमेंट्री- टू किल अ टाइगर


बेस्ट इंडीयन फिल्म- आगरा


बेस्ट परफॉर्मेंस फिल्म (मेल)- मोहित अग्रवाल, आगरा


बेस्ट परफॉर्मेंस फिल्म (फीमेल)- रानी मुखर्जी, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे


बेस्ट डायरेक्टर- पृथ्वीर कोनानूर, हेदीलेंतु


बेस्ट फिल्म- सीता रामम


बेस्ट परफॉर्मेंस सीरीज (मेल)- विजय वर्मा, दहाड़


बेस्ट परफॉर्मेंस सीरीज (फीमेल)- राजश्री देशपांडे, ट्रायल बाई फायर


बेस्ट सीरीज-जुबली


बेस्ट शॉर्ट फिल्म- पीपल्स च्वॉइस- कनेक्शन क्या है


बेस्ट शॉर्ट फिल्म- ऑस्ट्रेलिया- होम


खास अवॉर्ड से नवाजे गए ये स्टार्स


करण जौहर ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 25 सालों का सफर पूरा कर लिया है. ऐसे में उन्हें खास सम्मान से नवाजा गया तो वहीं कार्तिक आर्यन राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ इंडिया चुने गए. साथ ही भूमि पेडनकर को डडिसरप्टर ऑफ द ईयर चुनकर खास कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया.






इन्हें मिला खास सम्मान


एक फिल्म मेकर के रूप में 25 साल सिनेमा में योगदान के लिए करण जौहर को विशेष अवॉर्ड से सम्मानित किया गया


इक्वॉलिटी इन सिनेमा अवॉर्ड- डार्लिंग्स


पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड- पठान


राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार- कार्तिक आर्यन


डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड- मृणाल ठाकुर


डिसरप्टर अवॉर्ड- भूमि पेडनेकर


रेनबो स्टोरीज अवॉर्ड- ओनिर, पाइन कोन


यह भी पढे़ं: Top 10 Opening Films 2023: ‘गदर 2’ बनी साल की दूसरी टॉप ओपनर,जानिए लिस्ट में OMG 2 सहित अन्य फिल्मों को क्या मिली पोजिशन