IFFM 2024: कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि रानी मुखर्जी और करण जौहर मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2024 से पहले ऑस्ट्रेलियाई संसद को गुलजार करेंगे और इसके बाद फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा. अब भारतीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की खूबसूरत रात सजी और इस दौरान भारतीय फिल्मों पर अवॉर्ड्स की बारिश हुई. इस अवॉर्ड फंक्शन में विक्रांत मैसी की 12वीं फेल का दबदबा रहा और कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन ने भी अवॉर्ड जीता. चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं और विनर्स की लिस्ट देखते हैं.
कार्तिक आर्यन भी बने विजेता
15वां आईएफएफएम 15 अगस्त को धूमधाम से शुरू हुआ था. इस दौरान विक्रांत मैसी की फिल्म 12वी फेल को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके अलावा कार्तिक आर्यन को चंदू चैंपियन के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला. इसके अलावा आमिर खान और किरण राव की लापता लेडीज को बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड मिला. वहीं शाहरुख खान की डंकी ने भी अपना परचम लहराया है.
असली कहानी पर बनी है 12वीं फेल
12वीं फेल की बात करें तो विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म को दशहरा के खास अवसर पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने हर किसी का दिल जीत लिया था और लोगों की कहानी बहुत पसंद आई थी. दरअसल 12वीं फेल असली कहानी पर आधारित है. इसकी स्टोरी आईपीएस मनोज कुमार की है. जिसमें विक्रांत मैसी अहम भूमिका में दिखे हैं. फिल्म में उनके किरदार की जमकर तारीफ की गई थी. अब फिल्म की कहानी इतनी अच्छी हो तो पुरस्कार मिलना लाजमी है. चलिए अब विजेताओं की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2024 के विनर्स की लिस्ट
विनर्स अवॉर्ड
12th Fail बेस्ट फिल्म
बेस्ट एक्टर कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन)
बेस्ट एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु (उल्लोझुक्कू)
बेस्ट डायरेक्टर कबीर खान (चंदू चैंपियन), निथलन स्वामीनाथन (महाराज)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स च्वाइस विक्रांत मैसी (12th Fail)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स च्वाइस लापता लेडीज
बेस्ट सीरीज कोहरा
इक्वलिटी इन सिनेमा डंकी
ब्रेकआउट फिल्म ऑफ द इयर अमर सिंह चमकीला
डाइवर्सिटी चैंपियन रशिका दुग्गल
यह भी पढ़ें: कई लग्जरी कारों के अलावा एक आलीशान सी फेसिंग हाउस की मालकिन हैं Shraddha Kapoor, नेटवर्थ जान लगेगा झटका