IFFM 2024: सिनेप्रेमियों की निगाहें इन दिनों इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न पर टिकी हुई हैं. इस साल फिल्म फेस्टिवल के 15वें संस्करण का आयोजन शुरू होने जा रहा है. इसमें सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी. बता दें कि यह भारत के बाहर होने वाला सबसे बड़ा फिल्म महोत्सव है. इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है. खबर है कि रानी मुखर्जी और करण जौहर भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे. ये दोनों सेलिब्रिटी फिल्म फेस्टिवल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित करेंगे.
रानी और करण होंगे IFFM में शामिल
यह कार्यक्रम 15 अगस्त से शुरू होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) से पहले 13 अगस्त को होने वाला है. ऐसे में रानी मुखर्जी और करण जौहर को दिया गया निमंत्रण भारतीय सिनेमा के बढ़ते सांस्कृतिक प्रभाव और ऑस्ट्रेलिया में इसके विस्तार में मील का पत्थर साबित होगा. इस मुख्य भाषण में प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति, संसद सदस्य और विभिन्न मंत्री शामिल होंगे, जो भारतीय सिनेमा के वैश्विक स्तर पर पड़ते प्रभाव और इसके सांस्कृतिक महत्व को बताएंगे. दोनों देशों ने दूरियों की परवाह किए बिना लोगों को और संस्कृतियों को एक साथ लाने की सिनेमा की शक्ति के बारे में बोलने के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि यह फिल्म फेस्टिवल 15-25 अगस्त 2024 के बीच मेलबर्न में होगा.
यह हमारी इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर
इस बारे में अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने उत्साह जताते हुए कहा, ‘मुझे ऑस्ट्रेलियाई संसद में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने और सिनेमा के इतिहास के बारे में बोलने पर गर्व है, जो हमने बड़े पैमाने पर दुनिया के सामने पेश किया है. यह हमारी इंटस्ट्री के लिए एक मील का पत्थर है. सिनेमा के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बढ़ते सांस्कृतिक संबंधों के बारे में बोलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. मैं ऑस्ट्रेलियाई संसद में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आभारी हूं’.
कहानियां बहुत दूर तक जाती हैं
निर्देशक करण जौहर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में बोलने के लिए आमंत्रित किए जाने पर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने और भारतीय सिनेमा की अविश्वसनीय यात्रा का जश्न मनाने के लिए बहुत रोमांचित हूं. यह देखना अविश्वसनीय है कि कहानियां कितनी दूर तक जाती हैं, हम एक इंडस्ट्री के रूप में यात्राएं करते हैं और यह पल भारतीय सिनेमा के सांस्कृतिक प्रभाव के बढ़ते प्रभाव का एक प्रमाण है. मैं इसके लिए आभारी हूं.
यह भी पढ़ें: इस मशहूर सिंगर का सलमान ने जमकर उड़ाया था मजाक, कहा- अबे कह क्या रहा है, पहले भाई बोलता है, फिर..'