Ashok Pandit On Pm Modi Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बीजेपी कार्यकर्ताओं से फिल्मों के बारे में 'अनावश्यक टिप्पणी' करने से परहेज करने की नसीहत दी थी. वहीं भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) के अध्यक्ष और फिल्म मेकर अशोक पंडित  ने ‘पठान’ विवाद के बीच पीएम मोदी के बयान का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अपनी पार्टी के सदस्यों के लिए वॉर्निंग 'फिल्म इंडस्ट्री के कॉन्फिडेंस के लिए बड़ा बूस्ट’है.


पठान विवाद के बीच आया है पीएम मोदी का बयान
पीएम मोदी का बयान शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘पठान’ के बॉयकॉट के बीच आया है. दरअसल बीजेपी के राम कदम और नरोत्तम मिश्रा जैसे कई नेताओं ने मेकर्स  की आलोचना की थी और फिल्म के ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग में दीपिका पादुकोण के भगवा स्विमसूट को लेकर बवाल खड़ा कर दिया था.


अशोक पंडित ने पीएम मोदी के बयान का किया वेलकम
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा "अगर पीएम अपने ही लोगों को फटकार लगाते हैं और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ चुप रहने और बकवास नहीं करने के लिए कहते हैं, जो कि उनका क्षेत्र नहीं है, तो यह इंडस्ट्री के लिए आत्मविश्वास का एक बड़ा बढ़ावा है. उन्होंने आगे कहा, "सिग्नल न केवल राजनेताओं, बल्कि मीडिया के लोगों, हमारे अपने उद्योग के लिए भी जाता है."


बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने ‘बेशर्म रंग’ गाने पर उठाई थी आपत्ति
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में, देश में नेताओं के एक वर्ग और सोशल मीडिया यूजर्स ने कई बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट ट्रेंड को बढ़ावा दिया है. हाल ही में, कई लोगों ने ‘पठान’ के  ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग पर आपत्ति जताई है. कुछ ने दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर आलोचना की और कहा कि ये गाना 'धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.' इसके बाद फिल्म मेकर्स और कास्ट के खिलाफ अदालतों में कई याचिकाएं दायर की गई हैं. बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने पहले कहा था कि यह सॉन्ग एक 'गंदी मानसिकता' को दर्शाता है, यहां तक ​​कि फिल्म का टाइटल भी 'आपत्तिजनक' बताया था.


पठान’  25 जनवरी को होगी रिलीज
इससे पहले, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के मेकर्स को निर्देश दिया था कि वे फिल्म के गाने सहित कुछ सींस में 'बदलाव' करें. बता दें कि ‘पठान’  25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.  इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.


ये भी पढ़ें:-ऐश्वर्या की ठुकराई इस फिल्म ने करिश्मा कपूर को रातोंरात बनाया सुपरस्टार, कभी एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई