न्यूयॉर्क में आईफा पुरस्कार 2017 की मेजबानी करेंगे करन जौहर
मुंबई: फिल्म निर्माता करन जौहर न्यूयॉर्क में 13 से 15 जुलाई तक आयोजित होने वाले 18वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी :आईफा: पुरस्कार समारोह की मेजबानी करेंगे.
सितारों से सजे इस पुरस्कार समारोह में सलमान खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, कृति सैनन के साथ ही कई अन्य कलाकार भी अपनी दमदार प्रस्तुति से अपना जलवा बिखेरेंगे.
इस समारोह के बारे में सलमान ने कहा, ‘‘आईफा का हिस्सा बनना हमेशा बहुत अच्छा लगता है और मेरा ध्यान अब 2017 आईफा पुरस्कार समारोह पर है.’’ कैटरीना ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में बहुत उत्साहित हूं और इस साल के आईफा पुरस्कार में प्रदर्शन करने की प्रतीक्षा कर रही हूं.’’ संगीत जगत में ए आर रहमान के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 14 जुलाई को आईफा रॉक्स 2017 का आयोजन किया जाएगा.
विज्ञप्ति के अनुसार, इस शो में ए आर रहमान, दिलजीत दोसांझ, बेनी दयाल, जावेद अली, नीति मोहन, जोनिता गांधी और हरिचरण शेशाद्री अपनी प्रस्तुति देंगे.
इस संगीत समारोह की मेजबानी रितेश देशमुख करेंगे.