IIFA 2017: कैटरीना कैफ की तारीफों के पुल बांधते नहीं थके सलमान खान, आलिया भी थीं मौजूद
मुंबई: इसी साल जुलाई में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स को लेकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी पहुंचे. यहां दबंग खान अकेले नहीं थे बल्कि इस महफिल की रौनक बढाने के लिए यहां अभिनेत्री कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी मौजूद थीं.
आपका बता दें कि आईफा फिल्म फेस्टिवल इस साल 14 और 15 जुलाई को न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाला है जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे हिस्सा लेंगे.
Your favourite Bollywood stars. the dynamic trio - @BeingSalmanKhan #KatrinaKaif and @aliaa08 LIVE at the #IIFA2017 Press Conference! pic.twitter.com/2rahTDAip5
— IIFA Awards (@IIFA) June 1, 2017
यहां अपनी परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कैटरीना कफ ने बताया, 'पिछले कई सालों से मैं आईफा का हिस्सा रह चुकी हैं. उनके पास बेस्ट स्टेडियम है और बेस्ट सेटअप है. मुझे उम्मीद है कि मेरे परफॉर्मेंस की कोरियोग्राफी भी अमेजिंग होगी और मैं जो परफॉर्म करूंगी वो यादगार रहेगा.'
कैटरीना अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाई थीं कि सलमान खान उसमें कूद पड़े और कहा, 'कैटरीना को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन डांस करने वालों में कैटरीना एक हैं.'
इसके बाद सलमान खान ने आलिया भट्ट के बारे में कहा, 'यह परफॉर्मेंस आलिया और कैटरीना के बीच में टाई रहेगा. इसके जवाब में आलिया भट्ट बोल पड़ीं, 'मैं बहुत ही बेकार डांसर हूं.' इस पर सलमान खान ने कहा, 'तुम मुझे खराब नहीं हो सकती, मैं तो क्यूट भी नहीं हूं.'
आपको बता दें कि यहां पर सलमान खान और कैटरीना ने साथ में पोज भी दिया. इसके अलावा इन दिनों ये दोनों स्टार्स फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग में व्यस्त हैं. अक्सर ही सलमान अपने सेट से कैटरीना की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.