IIFA Awards: 'अंधाधुन' को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन, 'राजी' और 'पद्मावत' भी रेस में शामिल
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन्स फाइनल हो चुकी हैं. इन नॉमिनेशन्स में नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुकी आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' को सबसे ज्यादा 20 नॉमिनेशन्स मिले हैं.
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन्स फाइनल हो चुकी हैं. इन नॉमिनेशन्स में नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुकी आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' को सबसे ज्यादा 20 नॉमिनेशन्स मिले हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट की फिल्म राजी और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' को भी कई नॉमिनेशन मिले हैं.
आइफा अवॉर्ड्स का ऐलान सिंतबर के अंत तक किया जाएगा. साल 2018 में कई हिट और कई बेहतरीन फिल्में आईं. इसमें रणबीर कपूर की संजू से लेकर राजकुमार राव की स्त्री शामिल है.
Nominations
बेस्ट फिल्म
अंधाधुन बधाई हो पद्मावत राजी संजू
बेस्ट निर्देशक
श्रीराम राघवन- अंधाधुन अमित रविंद्रनाथ- बधाई हो संजय लीला भंसाली- पद्मावत मेघना गुलजार- राजी राजकुमार हिरानी- संजू
बेस्ट एक्ट्रेस
आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण नीना गुप्ता रानी मुखर्जी तबू
बेस्ट एक्टर
आयुष्मान खुराना राजकुमार राव रणबीर कपूर रणवीर सिंह विक्की कौशल
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल)
अदिति राव हैदरी नीना गुप्ता राधिका आप्टे सुरेखा सीकरी स्वरा भास्कर
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल)
अनिल कपूर जिम सरभ मनोज पाहवा पंकज त्रिपाठी विक्की कौशल
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)
अभय जोधपुर : मेरा नाम तू (जीरो) अमित त्रिवेदी : नैना दा क्या कसूर (अंधाधुन) अरिजीत सिंह : ए वतन (राजी) अरिजीत सिंह : तेरा यार हूं मैं (सोनू के टीटू की स्वीटी) सुखविंदर सिंह : कर हर मैदान फतह (संजू)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)
हर्षदीप कौर- विभा सरफ : दिलबरो (राजी) श्रेया घोषाल : घूमर (पद्मावत) सुनिधि चौहान :ए वतन (राजी) सुनिधि चौहान: मैं बढ़िया तू भी बढ़िया (संजू) तुलसी कुमार: पानियों सा (सत्यमेव जयते)