IIFA Awards 2019: बीती रात को मुंबई में आईफा अवॉर्ड्स 2019 का ऐलान हुआ. इस अवॉर्ड नाइट में सलमान खान एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर के साथ पहुंचे थे. इस दौरान इन दोनों की कई तस्वीरें सामने आईं जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आईफा में पहुंचे सलमान और सई के साथ एक और खास मेहमान पहुंचे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है.


सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में सलमान खान के पीछे-पीछे एक स्ट्रीट डॉग नजर आ रहा है. सई के साथ ग्रीन कार्पेट पर पोज देने के बाद जब सलमान अवॉर्ड नाइट अटेंड करने के लिए अंदर जाने लगे तो उनके पीछे एक स्ट्रीट डॉग भी अंदर घुसने लगा. हालांकि सलमान की नजर उस डॉग पर नहीं पड़ी. लेकिन वहां खड़े लोग डॉग को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए.


आप भी देखें ये वायरल वीडियो





इस अवॉर्ड नाइट में पहुंचे सलमान खान के कई वीडियो सामने आए हैं. आईफा अवॉर्ड्स में सलमान खान ने परफॉर्म किया है. इस दौरान का भी उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान खान अपना ही गाया हुआ गाना 'हीरो' गाते नजर आ रहे हैं.





आपको बता दें कि इस बार आईफा अवॉर्ड्स को खुराना ब्रदर्स यानी आयुष्मान खुराना और अपराशक्ति खुराना ने होस्ट किया था. ये पहली बार है जब दोनों भाई किसी शो को साथ में होस्ट करते नजर आए हैं.




आईफा अवॉर्ड में 'दबंग 3' की हीरोइन को लेकर पहुंचे सलमान खान, देखें VIDEO