नई दिल्ली: कल रात मायानगरी मुंबई में आईफा समारोह में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. इस मौके पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बेहद ही अलग अंदाज़ में नज़र आईं. पर्पल (बैंगनी) रंग की ड्रेस में जब दीपिका पादुकोण ने इवेंट में एंट्री की तो वहां मौजूद सभी लोगों की निगाहें उन पर ही जा टिकीं.


समारोह में दीपिका बेहद खूबसूरत गाउन में पहुंची थीं, जिसे संभालने के लिए उन्हें एक सहायक की भी ज़रूरत पड़ी. पैपराज़ी के सामने उन्होंने काफी देर तक पोज़ भी दिया. उनकी ड्रेस को लेकर जब वहां सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "बस फैशन को लेकर कुछ अलग करना चाहती थी. एंजॉय करना चाहती थी."



दीपिका से जब पूछा गया कि वो आज टॉप पर हैं, इस बारे में क्या सोचती हैं? तो उन्होंने कहा, "जब मैं फिल्में चुनती हूं, तो इन सभी चीज़ों के बारे में नहीं सोचती हूं. लेकिन काम को जब पहचान मिलती है तो बहुत अच्छा लगता है. मेरा फिल्मों को चुनने का तरीका हमेशा आसान और सच्चा रहा है."



दीपिका से जब पूछा गया कि वो समारोह में किसके परफॉर्मेंस का इंतज़ार कर रही हैं तो उन्होंने तुरंत कहा, "रणवीर (सिंह) का और किसका." हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि रणवीर के अलावा और किसके परफॉर्मेंस का इंतज़ार है तो उन्होंने माधुरी दीक्षित, सारा अली खान, सलमान खान जैसे सितारों का नाम लिया.