'मेरा कुछ सामान' जैसे सुपरहिट गाने के बोल को RD Burman ने समझा था 'कूड़ा'! Gulzar ने सुनाया मजेदार किस्सा
Gulzar on Mera Kuchh Saaman Song: 'मेरा कुछ सामान' गाने को लेकर गुलजार ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था. उन्होंने कहा था कि आरडी बर्मन ने जब इस गाने के बोल पढ़े तो उनका रिएक्शन ही अलग था.
Mera Kuchh Saaman Song: 80's के दशक में फेमस गीतकार गुलजार ने कुछ ऐसे गाने लिखे थे जो दिल सुनने वाले के दिल को सुकून पहुंचाते थे. उन गानों को आज भी लोग सुकून के साथ सुनना पसंद करते हैं. उन गानों में एक 'मेरा कुछ सामान' भी था जो साल 1987 में आई फिल्म 'इजाजत' का गाना है. इस फिल्म के लिरिक्स अलग हैं लेकिन दिल टूटने के दौर से गुजर रहे लोग इस गाने के बोल को अच्छे से समझ पाते हैं.
गुलजार ने इस गाने को लिखा था और जब वो इसे लिखकर म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन के पास लेकर गए तो उनका रिएक्शन ही कुछ अलग था. गुलजार ने आरडी बर्मन को याद करते हुए एक इवेंट में ये किस्सा सुनाया था.
गुलजार ने सुनाया 'मेरा कुछ सामान' गाने पर किस्सा
जश्न-ए-रेख्ता एक ऐसा मंच है जहां सभी गीतकार, म्यूजिक डायरेक्टर, शायर और लेखकों को सम्मान दिया जाता है. साथ ही इस मंच पर सभी कलाकार खुलकर बातचीत भी करते हैं. कुछ साल पहले इस मंच पर मशहूर लेखक और गीतकार गुलजार को इनविटेशन मिला. वो वहां गए और कई मजेदार किस्से सुनाए. गुलजार ने म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन के साथ ढेरों गाने बनाए हैं. उन दिनों को याद करते हुए गुलजार ने एक मजेदार किस्सा सुनाया था.
आरडी बर्मन को लेकर गुलजार ने कहा था, 'पंचम को मुझपर भरोसा था, वो ट्रस्ट करता था मेरे पे, उसे एतबार था कि ये कुछ अजीब सा लिखता है...पर...ठीक ही कहता होगा (हंसते हुए). पर उसे पूरा समझ में नहीं आता था. तो जैसे सब जानते हैं वो वाक्या, जब मैंने लंबी सी 'मेरा कुछ सामान' लिखकर दिया था तो वो बोला कि अच्छा सीन है तो मैंने कहा सीन नहीं गाना है.'
गुलजार ने आगे कहा, 'तो उठाकर कहता है ये क्या कूड़ा है, वो उसको चोपड़ी भी कहता था. उसे किनारे कर दिया, हटा दिया और कहता है 'कुछ भी उठाकर लाओगे, कहोगे गाना बना दो तो मैं बना दूंगा क्या. अजीब है यार तू, कुछ आता-जाता है नहीं तुझे. कल टाइम्स ऑफ इंडिया लेकर आएगा बोलेगा गाना बना दो.' लेकिन इतना कहने के बाद उसने बनाया क्योंकि उसे ट्रस्ट था.'
किस फिल्म का गाना है 'मेरा कुछ सामान'?
साल 1987 में आई फिल्म 'इजाजत' का निर्देशन गुजलार ने ही किया था. इसके डायलॉग्स, गाने और फिल्म से जुड़ा सबकुछ गुलजार ने ही लिखा था. फिल्म उस समय सफल हुई थी और इसके गाने सुपरहिट हुए थे जिन्हें आरडी बर्मन ने म्यूजिक दिया था. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, रेखा और अनुराधा पटेल जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म प्यारी सी लव स्टोरी है जो तीन लोगों के ईर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.