Thanksgiving 2023: बेटे के साथ Ileana D’Cruz ने यूं मनाया पहला 'थैंक्सगिविंग', कोआ के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज
Thanksgiving 2023: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपने लाडले बेटे कोआ के साथ पहला थैंक्सगिविंग सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने बेटे की एक बेहद प्यारी फोटो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
![Thanksgiving 2023: बेटे के साथ Ileana D’Cruz ने यूं मनाया पहला 'थैंक्सगिविंग', कोआ के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज Ileana D Cruz celebrated first thanksgiving with son shared photo with koa Thanksgiving 2023: बेटे के साथ Ileana D’Cruz ने यूं मनाया पहला 'थैंक्सगिविंग', कोआ के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/712e6a0940d3dcc238fff49fc0089b8f1700803276403646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thanksgiving 2023: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज हाल ही में एक प्यारे से बेटे की मां बनी हैं. उन्होंने 1 अगस्त को अपने बेटे को जन्म दिया था. इलियाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां वे अपने लाडले के संग खास पलों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस ने बेटे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इलियाना ने बेटे के साथ मनाया पहला थैंक्सगिविंग
इलियाना ने बेटे के जन्म के बाद ही बेटे का नाम रिवील कर दिया था. उन्होंने अपने लाडले का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने लाडले कोआ के साथ पहला थैंक्सगिविंग सेलिब्रेट किया है. इलियाना अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो फोटो शेयर की हैं. पहली फोटो में उन्होंने थैंक्सगिविंग विश करते हुए अपने लजीज खाने की फोटो शेयर की है. वहीं, दूसरी स्लाइड में उन्होंने बेटे की एक फोटो को शेयर की है. इस फोटो में नन्हें कोओ सुकून की नींद लेते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- 'बहुत आभारी हूं'
वहीं, इससे पहले इलियाना ने बेटे के साथ कुछ फोटो भी पोस्ट की थीं. इन फोटो में इलियाना अपने नन्हें कोआ के साथ खेलती दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'मुझे बहुत पसंद हैं जब इसका चेहरा इन छोटी चिड़ियों को देखकर चमक उठता है'.
View this post on Instagram
बिना शादी के मां बनी इलियाना डिक्रूज
बता दें कि, इलियाना ने बिना शादी के मां बनी हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, जिसके बाद सभी जानना चाहते थे आखिर एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड कौन है. इसके बाद उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर इसका भी खुलासा कर दिया था. कुछ दिनों बाद खबरें आई थीं. इलियाना ने बॉयफ्रेंड माइकल संग सगाई भी कर ली है. हालांकि, अभी तक दोनों की शादी नहीं हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)