Ileana D’Cruz On Her Journey In Bollywood: इलियाना डिक्रूज ने बॉलीवुड में कुछ ही फिल्में की है लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. हाल ही में एक्ट्रेस 'दो और दो प्यार' में नजर आई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने विद्या बालन और प्रतीक गांधी संग स्क्रीन शेयर की थी. वहीं एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में बात की और कहा कि उन्हें वो नहीं मिला जिसकी वे हकदार थीं.
मेरा काम नोटिस नहीं किया गया
अगस्त 2023 में इलियाना ने अपने बेटे का वेलकम किया था. इसके बाद उन्होंने सुर्खियों से ब्रेक ले लिया था. वहीं अब इंडिया टुडे से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "अगर मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं, तो नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता कि मुझे मेरा हक मिल गया है. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि मैंने जो बहुत सारा काम किया है, उस पर किसी का ध्यान नहीं गया है. और मैं नहीं जानती क्यों."
‘बर्फी’ क्यों की थी साइन
साउथ फिल्मों में काम करने के बाद हिंदी फिल्मों में अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए इलियाना ने कहा, "इसका मतलब बदलाव नहीं था. मैं एक हिंदी फिल्म कर रही थी क्योंकि मुझे एक कहानी के तौर पर ‘बर्फी’ बहुत पसंद थी. मुझे लगा कि यह एक अलग तरह की फिल्म थी, और मैंने वास्तव में खुद को ऐसा कुछ करते या ऐसा कुछ दोबारा मेरे सामने आते नहीं देखा, यह एक बार की फिल्म थी और मुझे लगा कि इसे छोड़ना बेवकूफी होगी. इसका मतलब ये नहीं था कि मैं बॉलीवुड में जाकर कभी साउथ फिल्म नहीं करूंगी. लेकिन जब मैंने 'बर्फी' के लिए हामी भरी तो मुझे लगा कि कहीं न कहीं यह अजीब गलतफहमी थी कि 'वह अब बॉलीवुड में मूव कर गई है और वो साउथ की फिल्में करने में दिलचस्पी नहीं ले रही है."
‘बर्फी’ के बाद नहीं मिली साउथ फिल्में
बता दें कि इलियाना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 की तेलुगु फिल्म ‘देवदासु’ से की थी. इसके बाद वह 2012 तक कई कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में दिखाई दीं, अनुराग बसु की ‘बर्फी’ में रणबीर कपूर के साथ उनके बॉलीवुड डेब्यू ने करियर को ऊंचाई पर पहुंचा दिया था. हालांकि, ‘बर्फी’ में काम करन के बाद, उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से फिल्में ऑफर होना बंद हो गया था.
‘बर्फी’ अनुराग बसु ने की थी निर्देशित
बर्फी (2012) अनुराग बसु द्वारा लिखित और निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना ने दमदार एक्टिंग की थी. फिल्म में सौरभ शुक्ला, आशीष विद्यार्थी, जिशु सेनगुप्ता, रूपा गांगुली और हराधन बंदोपाध्याय भी थे. 1970 के दशक में दार्जिलिंग और कोलकाता पर आधारित यह फिल्म दार्जिलिंग में रहने वाले एक मूक-बधिर बर्फी (रणबीर) और श्रुति (इलियाना) और ऑटिस्टिक झिलमिल (प्रियंका) पर फोक्सड थी.
यह भी पढ़ें: मां की नकली कब्र पर लड़कियों को ले जाता था ये सुपरस्टार, हैरान कर देने वाले हैं एक्टर के किस्से