इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनने वाली हैं मां? New Year पोस्ट में दिखाई प्रेग्नेंसी किट की झलक
Ileana DCruz Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने न्यू ईयर विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने हर महीने की झलक दिखाई है.
Ileana DCruz Second Pregnancy: बॉलीवुड सेलेब्स न्यू ईयर बहुत ही धूमधाम से मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपने सेलिब्रेशन की झलक दिखा रहे हैं. एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने भी साल 2024 की झलक फैंस को दिखाई है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने जनवरी से लेकर दिसंबर तक की झलक फैंस को दिखाई है. इस वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया है जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस को लग रहा है कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
इलियाना ने जनवरी से लेकर दिसंबर तक की झलक दिखाई है. उसमें अक्टूबर ने सबकी अटेंशन अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो में इलियाना इमोशनल होकर प्रेग्नेंसी किट टेस्ट कैमरे की तरफ दिखाती नजर आ रही हैं. जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की बात फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-प्यार। शांति। दया। उम्मीद है कि 2025 में यह सब होगा और इससे भी ज़्यादा.
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट
इलियाना के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- वेट.... अक्टूबर, दोबारा मुबारकबाद. वहीं दूसरे ने लिखा-क्या आप दोबारा प्रेग्नेंट हैं? एक ने लिखा- दूसरा बेबी 2025 में आ रहा है? और हमने गलत समझा? इलियाना ने इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
इलियाना डिक्रूज़ की शादी माइकल डोलन से हुई है. इस कपल ने अगस्त 2023 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और उसका नाम कोआ रखा है. इस साल, उन्होंने कोआ का पहला जन्मदिन मनाया जब इलियाना ने इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाली फोटोज शेयर की हैं. जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना डिक्रूज जल्द ही टीवी सीरीज में विहान समट के साथ नजर आने वाली हैं. इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.