Ileana D'cruz ने दिखाई अपने बच्चे के पिता की झलक, मिस्ट्री मैन के साथ शेयर की मोनोक्रोम तस्वीर
Ileana D'cruz Monochrome Post: इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक धुंधली सी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में हालांकि कुछ साफ नहीं है लेकिन इसमें कपल इंटीमेट पोज में दिखाई दे रहा है.
![Ileana D'cruz ने दिखाई अपने बच्चे के पिता की झलक, मिस्ट्री मैन के साथ शेयर की मोनोक्रोम तस्वीर Ileana Dcruz shared monochrome photo with her boyfriend intimate picture on instagram Ileana D'cruz ने दिखाई अपने बच्चे के पिता की झलक, मिस्ट्री मैन के साथ शेयर की मोनोक्रोम तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/7a5910d2f621d69c6888b4e5eeae7e451686379172931646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ileana D'cruz Monochrome Post: इलियाना डिक्रूज प्रेग्नेंट हैं और वे अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी इंजॉय कर रही हैं. इतना ही नहीं वे अपने खूबसूरत पलों की झलकियां अपने फैंस का साथ भी शेयर करती रहती हैं. जब इलियाना ने अपने प्रेग्नेंट होने की अनाउंसमेंट की थी तो फैंस हैरान रहे गए थे. बता दें कि इलियाना ने अब तक अपने बच्चे के पिता का नाम रिवील नहीं किया है.
कुछ समय पहले ही इलियाना अपना बेबीमून पीरियड इंजॉय करके लौटी हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए पहली बार अपने लव ऑफ लाइफ के बारे में बात की थी. हालांकि तब भी इलियाना ने न तो उसका चेहरा दिखाया था और न ही नाम बताया था. अब इलियाना ने एक बार फिर एक मोनोक्रोम शेयर करते हुए अपने मिस्ट्री मैन के बारे में बात की है.
फोटो के साथ शेयर किया प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस
इलियाना ने अब अपने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक धुंधली सी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में हालांकि कुछ साफ नहीं है लेकिन इसमें कपल इंटीमेट पोज में दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर के साथ इलियाना ने काफी इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- प्रेग्नेंट होना एक बहुत ही खूबसूरत आशीर्वाद है ... मुझे नहीं लगता था कि मैं कभी भी इसे एक्सपीरियंस करने के लिए इतनी लकी हो पाऊंगी, इसलिए मैं इस जर्नी पर खुद को अनबिलिवली लकी मानती हूं..'
View this post on Instagram
'अपने बंप को देखकर खुश हो जाती हूं'
इलियाना आगे लिखती हैं, 'मैं ये बता भी नहीं सकती कि अपने अंदर एक जिंदगी को बढ़ते हुए महसूस करना कितना प्यारा है... ज्यादातर मैं बस अपने बंप को देखकर खुश हो जाती हूं... मैं आपसे जल्द ही मिलने वाली हूं- और फिर कुछ दिन ऐसे होते हैं जो बहुत मुश्किल होते हैं... इसलिए कोशिश कर रही हूं...वे अच्छे हैं.... और चीजें होपलेस लगती हैं..'
पोस्ट में की बॉयफ्रेंड की तारीफ
इलियाना डिक्रूज ने आगे अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ करते हुए भी नोट लिखा है. उन्होंने लिखा- 'और जिन दिनों मैं खुद पर रहम करना भूल जाती हूं, ये प्यारा शख्स मेरी चट्टान बन जाता है....उसने मुझे तब संभाला जब उसने महसूस किया कि मैं टूटना शुरू हो गई हूं और आंसू पोछ देता है....और मुझे हंसाने के लिए बुरे जोक्स भी सुनाता है..... या जब वह जानता है कि उस पल में मुझे वही चाहिए तो बस गले लगाता है और अब सब कुछ इतना मुश्किल नहीं लगता..'
ये भी पढ़ें: आनंद आहूजा ने बेटे वायु के साथ शेयर की Sonam Kapoor की खूबसूरत तस्वीर, एक्ट्रेस को बताया 'जमीन पर फरिश्ता'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)