मुंबई: अपनी पिछली फिल्म ‘आंखों देखी’ के लिए कई पुरस्कार और आलोचकों की सराहना बटोर चुके अभिनेता-निर्देशक रजत कपूर का कहना है कि उन्हें अपनी अगली कहानियों के लिए निर्माता ढूंढने में संघर्ष करना पड़ रहा है.


‘आंखों देखी’ भी तभी लोगों के सामने आ सकी थी, जब रजत ने फिल्म के निर्माता ढूंढने में हो रही मुश्किलों के बारे में ट्वीट कर दिया था. मनीष मुंद्रा ने अभिनेता का ट्वीट पढ़कर इस फिल्म को सहयोग दिया था.

‘रघु रोमियो’, ‘मिक्स्ड डबल्स’ और ‘मिथ्या’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले रजत तीन नई कहानियों के साथ तैयार हैं लेकिन उनका संघर्ष अब भी जारी है.

रजत ने बताया, ‘‘मैं तीन कहानियों के साथ तैयार हूं. मैं दुनियाभर के लोगों से मिलता रहा हूं, लेकिन काम बन नहीं रहा. लेकिन इस साल मैं इसे बनाकर रहूंगा. मैं वादा करता हूं कि इस साल मैं अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करने वाला हूं. मैं भीख मांगूंगा, उधार मांगूंगा या फिर चोरी करूंगा..अधिकतर तो चोरी ही करूंगा क्योंकि भीख और उधार मांगना काम नहीं आ रहा, लेकिन इस साल मैं इसे बनाकर रहूंगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि किसी भी तरह काम नहीं बनता है तो जून-जुलाई में मैं क्राउड फंडिंग शुरू करूंगा और सितंबर-अक्तूबर तक शूटिंग शुरू कर दूंगा. मेरे पास तीन कहानियां हैं. मैं कह नहीं सकता कि पहले किसे शुरू करूंगा.’’

अपनी लोकप्रियता के बावजूद ‘आंखों देखी’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी. रजत का मानना है कि बॉक्स ऑफिस पर कमाई निवेशकों के लिए एक प्रमुख आकषर्ण का काम करती है.