नई दिल्ली: कुछ महीने पहले एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ‘नेपोटिज्म रॉक्स’ का नारा लगाने के बाद विवाद में फंसे अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि फिल्मी परिवार से आने के कारण उन्हें शायद फायदा मिला हो, लेकिन वो ‘भाई-भतीजावाद के बिल्कुल खिलाफ’ हैं.


जुलाई में हुए आईफा समारोह के दौरान अपनी टिप्पणियों के लिए अभिनेता कंगना रनौत से माफी भी मांग चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाई-भतीजावाद एक ‘भयानक’ चीज है, खासकर तब जब यह अयोग्य व्यक्तियों को आगे बढ़ाने में इस्तेमाल हो.


एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने कहा, ‘‘भाई-भतीजावाद एक भयानक चीज है. मैं भाई-भतीजावाद के बिल्कुल खिलाफ हूं. निसंदेह मुझे इसका फायदा मिला. निश्चित रूप से फिल्मी दुनिया से नहीं जुड़े लोगों की तुलना में हमारे पास अधिक अवसर हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन टैलेंट और कड़ी मेहनत के दम पर कोई कितने लंबे समय तक टिका रह सकता है. शाहरुख खान जैसे कई लोग हैं जिनके फिल्मी दुनिया में कोई नाते रिश्तेदार नहीं थे, बावजूद इसके उन्होंने यहां मुकाम बनाया. अगर कोई एक स्टारकिड सफल होता है तो ऐसे 50 स्टार किड हैं जो नाकाम भी हुए हैं.’’


सैफ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे हैं और वह अपनी बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म को लेकर आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि भाई-भतीजावाद नैसर्गिक रूप से नकारात्मक है और इस तरह के विषय को समय समय पर रेखांकित करने की आवश्यकता है.


सैफ ने उम्मीद जताई कि उनकी बेटी सारा इस चर्चा के दबाव से निपटने में सक्षम होंगी. सारा अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी चीजों पर नकारात्मकता हावी हो जाती है और मेरा मानना है कि हमारे आस पास ऐसी कई अच्छी चीजें हैं, जिनसे सारा प्रेरणा ले सकती हैं. यह बहुत मेहनत, काफी दबाव वाला बड़ा काम है. लेकिन इसके स्याह पक्ष भी हैं. पर ठीक है, यह हमारे पेशे का हिस्सा है और वह इसे समझेंगी.’’


सैफ की अगली फिल्म ‘शेफ’ है. उनकी इस फिल्म को राजा कृष्ण मेनन ने निर्देशित किया है. फिल्म छह अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.