मुंबई : अभिनेत्री शबाना आजमी ने आज कहा कि उन्होंने हमेशा ही घृणा अपराध के खिलाफ आवाज उठाई है और भीड़ द्वारा लोगों की पीट पीट कर हत्या की घटनाओं पर उनका रोष चुनिंदा आधार पर नहीं है.


66 साल की अभिनेत्री ने 'नॉट इन माई नेम' विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था. उसके बाद उन्होंने अपना रूख स्पष्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

उन्होंने लिखा, ''मैं सभी प्रकार के कट्टरपंथ के खिलाफ हूं. नॉट इन माई नेम अभियान में मैंने कहा था कि यह कश्मीर में डीएसपी सहित भीड़ द्वारा लोगों की पीट पीट कर हत्या की सभी घटनाओं, लव जिहाद के बारे में है.'

'नीरजा' अभिनेत्री ने एक पूर्व वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखे गए खुले पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. पत्र में धर्म के नाम पर दूसरे घृणा अपराध पर चुप रहने के लिए उनसे सवाल किए गए हैं.




आजमी ने ट्वीट में उस आलेख की निंदा की और कहा कि यहां लगाया गया हर आरोप गलत है. उन्हें आश्चर्य है कि ऐसे वरिष्ठ पत्रकार ने तथ्यों की जांच नहीं की और अफवाह फैलायी जिस पर उन्हें अफसोस है.