IMDb Top 10 Indian Movies of 2018: आईएमडीबी ने साल 2018 की टॉप रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इस रेटिंग में आयुष्मान खुराना और तब्बू की सुपरहिट फिल्म 'अंधाधुन' ने बाजी मारते हुए नंबर वन पर कब्जा जमा लिया है. इस फिल्म को 10 में से 9 रेटिंग मिली है.


IMDb ने बुधवार को ये लिस्ट जारी की. आपको बता दें कि ये रेटिंग दर्शक इस वेबसाइट पर जाकर देते है. की वेबसाइट के टाइटल पेज पर 'रेट दिस' पर किसी भी फिल्म या टीवी शो पर क्लिक कर उनकी रेटिंग कर सकते हैं.


जो फिल्में इस टॉप टेन में जगह बना पाई हैं उसमें दो तमिल और दो तेलुगू फिल्में भी शामिल हैं.


आपको बताते हैं कि किस फिल्म को कौन सी जगह और कितनी रेटिंग मिली है-




  1. अंधाधुन (Andhadhun)- 9.0/10

  2. Ratsasan - 9.0/10 (तमिल)

  3. 96 - 9.1/10 (तमिल)

  4. महानती (Mahanati) - 8.8/10 (तेलुगू)

  5. बधाई हो (Badhaai Ho) - 8.2/10

  6. पैडमैन (Padman) - 8.1/10

  7. Rangasthalam - 8.7/10 (तेलुगू)

  8. स्त्री (Stree) - 8.1/10

  9.  राज़ी (Raazi) - 7.8/10

  10.  संजू (Sanju) - 8.1/10


'अंधाधुन' के बाद तमिल फिल्म 'रातससन' और '96' दूसरे और तीसरे स्थान पर है. इसके बाद चौथे स्थान पर द्विभाषी फिल्म 'महानती' और आयुष्मान खुराना स्टारर 'बधाई हो' पांचवे स्थान पर है.


छठे स्थान पर अक्षय कुमार की 'पैडमैन' है.


तेलुगू ऐतिहासिक फिल्म 'रंगस्थलम' सातवें और हिंदी हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' आठवें, आलिया भट्ट की 'राजी' नौवें और रणवीर कपूर की 'संजू' दसवें स्थान पर है.