नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे के बीच इरफान खान और राधिका मदान की फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम आज भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. लेकिन कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए निर्माताओं ने केरल, दिल्ली और जम्मू में फिल्म को दोबारा बाद में रिलीज करने का फैसला किया है. दरअसल इन राज्यों की सरकारों ने 31 मार्च तक सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि कोराना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले केरला फिर जम्मू और बीते रोज़ दिल्ली में भी स्कूल-कॉलेज के साथ साथ सिनेमाघरों को भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया गया है.
फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने कहा, "'अंग्रेजी मीडियम' के सफर को मैं जिंदगीभर याद रखूंगा. फिल्म को भारत सहित दुबई व अन्य अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में सराहा गया है. बहरहाल, अप्रत्याशित परिस्थितियों के चलते यह केरल, दिल्ली और जम्मू व कश्मीर में रिलीज नहीं होगी. सही वक्त आने पर इन जगहों में भी फिल्म आएगी और जैसा कि इरफान ने कहा, 'हमारा इंतजार करें."'
'अंग्रेजी मीडियम' की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पर्दे पर इरफान और राधिका मदन ने निभाया है. फिल्म में दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शौरी और करीना कपूर खान भी हैं. जियो स्टूडियोज और प्रेम विजान द्वारा इस फिल्म को प्रस्तुत किया गया है.