Imran Khan ने Lekha Washington संग क्यों सीक्रेट रखा था अपना रिश्ता, एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह
Imran Khan: अवंतिका मलिका से तलाक के बाद इमरान खान अब लेखा वाशिंगटन संग रिलेशनशिप में हैं. एक्टर ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने लेखा संग अपना रिश्ता क्यों छिपाया था.
Imran Khan On Lekha Washington: आमिर खान के भांजे इमरान खान ने अपनी पहली ही फिल्म से खूब शोहरत हासिल की थी. उनकी फिल्म जाने तू या जाने ना सुपर-डुपर हिट रही थी. हालांकि इसके बाद एक्टर की कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर पाई और फिर वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए. इस दौरान एक्टर की पर्सनल लाइफ भी ठीक नहीं चली. उन्होंने 2011 में अवंतिका मलिक से शादी की थी और 8 साल बाद 2019 में इस जोड़ी का तलाक हो गया था.
फिलहाल इमरान एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि इन्होंने काफी टाइम तक अपने रश्ते को सीक्रेट रखा था. वहीं अब आमिर खान के भतीजे इमरान ने लेखा संग अपने रिश्ते को छिपाए रखने पर चुप्पी तोड़ी है.
इमरान ने लेखा संग अपना रिश्ता क्यों रखा सीक्रेट
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, इमरान ने कहा, "मैंने जानबूझकर इस हिस्से (लेखा के साथ रिलेशनशिप) को तलाक देने और अपनी शादी को खत्म करने के कॉम्पलिकेशन से बचाने की कोशिश की है, जो हमेशा कुछ ऐसा होता है जो हर किसी को पसंद आता है, यह एक बहुत ही गॉसिप सब्जेक्ट है, जो तब होता है तो वाइल्ड अटकलों की ओर जाता है. मैं उससे बचने की कोशिश कर रहा था और फिर उसके बाद, एक नया रिश्ता शुरू करने से जो अजीब धागे जुड़ जाते हैं, मैंने वास्तव में अपनी लाइफ के इस पार्ट को और अपने रिलेशनशिप को पब्लिक स्क्रूटिनिटी को बचाने की कोशिश की है."
View this post on Instagram
बहुत सपोर्टिव रही हैं लेखा
इमरान ने आगे कहा, "लेखा का एक पर्सन के रूप में मेरी लाइफ पर जबरदस्त पॉजिटिव और हेल्दी इम्पैक्ट रहा है, वह केयरिंग, सपोर्टिव और गलती करने पर भी प्यार करने वाली है. वह बहुत हेल्पफुल रही हैं. जैसा कि मैं डिप्रेशन से जूझ रहा हूं और खुद को फिर से बना रहा हूं, इस सिचुएशन में उन्होंने मुझे संभाला है.” डेल्ही बेली एक्टर ने आगे कहा, “मुझे उनसे जो सपोर्ट मिला है, मुझे नहीं पता कि मैं उनके बिना मैं ये जर्नी कर पाता.”
कमबैक की तैयारी कर रहे हैं इमारान खान
बता दें कि इमरान खान को आखिरी बार 2015 की रोमांटिक ड्रामा ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था. इसके बाद वे फिल्मों से दूर हो गए थे. हालांकि इमरान एक बार फिर कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह जल्द ही ‘हैप्पी पटेल’ नाम की कॉमेडी में दिखाई देंगे. इस फिल्म को आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और इसे वीर दास द्वारा निर्देशित किया जाएगा.हालांकि फिल्म की अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: दो फोन, 20 से ज्यादा ईमेल का इस्तेमाल कर रहे थे 'तारक मेहता... के सोढ़ी', पुलिस ने किया बड़ा खुलासा