Jaane Tu Ya Jaane Na Box Office: आमिर खान प्रोडक्शन कंपनी मिस्टर परफेक्शनिस्ट की है. उन्होंने इस बैनर की पहली फिल्म तारे जमीन पर (2007) बनाई जो सुपरहिट हुई थी. इसके बाद इसी बैनर में दूसरी फिल्म जाने तू या जाने ना बनाई और ये भी सुपरहिट हुई थी. 'जाने तू या जाने ना' में आमिर खान ने अपने भांजे इमरान खान को लॉन्च किया था. इमरान खान की डेब्यू फिल्म 'जाने तू या जाने ना' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.
इमरान खान का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा, ये तो सभी जानते हैं लेकिन उनके करियर की दो फिल्में 'जाने तू या जाने ना' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' सुपरहिट रहीं. 'जाने तू या जाने ना' को रिलीज हुए 16 साल हो चुके हैं और इस मौके पर चलिए आपको फिल्म से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.
'जाने तू या जाने ना' की रिलीज को 26 साल पूरे
4 जुलाई 2008 को फिल्म जाने तू या जाने ना रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन अब्बास टायरवाला ने किया था वहीं इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन बैनर तले बनाया गया था. फिल्म में मंसूर खान और रितेश सिद्धवानी ने भी पैसा लगाया था. फिल्म में इमरान खान और जीनिलिया लीड रोल में नजर आए थे, वहीं फिल्म में प्रतीक बब्बर, मंजरी फडनिस, अरबाज खान, रत्ना पाठक शाह, अयाज खान, अलिशा वर्दे जैसे कलाकार नजर आएंगे.
'जाने तू या जाने ना' बॉक्स ऑफिस
फिल्म जाने तू या जाने ना में एक फ्रेंड ग्रुप होता है जो सुख-दुख में साथ रहते हैं. मस्ती-मजाक भी साथ करते हैं. इसी ग्रुप में जय सिंह (इमरान खान) और अदिती (जैनिलिया) भी खास दोस्त होते हैं जो बाद में प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन कह नहीं पाते हैं. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. Sacnilk के अनुसार, फिल्म जाने तू या जाने का बजट 15 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 82.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था.