इस फिल्म में भाई की दुल्हन से हुआ था Imran Khan को प्यार, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी छप्पर फाड़कर कमाई!
Mere Brother Ki Dulhan Unknown Fact: 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें एक खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई गई है. इस फिल्म को रिलीज हुए अब 13 साल हो चुके हैं जिसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
Mere Brother Ki Dulhan Unknown Fact: यशराज फिल्म्स ने ऐसी कई फैमिली एंटरटेनिंग फिल्में बनाई हैं जिसमें अलग-अलग तरह की लव स्टोरीज दिखाई गई हैं. लेकिन एक ऐसी फिल्म आई जिसमें हीरो को अपने ही बड़े भाई की होने वाली दुल्हन से प्यार हो जाता है. उस फिल्म का नाम है 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी.
फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में इमरान खान, कैटरीना कैफ और अली जफर ने शानदार काम किया है. इस फिल्म के गाने, डायलॉग्स और कहानी सबकुछ दर्शकों को काफी पसंद आया. फिल्म की कमाई कितनी हुई और इसके कुछ किस्से, चलिए आपको बताते हैं.
'मेरे ब्रदर की दुल्हन' की रिलीज को 13 साल पूरे
इमरान खान और कैटरीना कैफ की ये हिट फिल्म थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन का बजट 28 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने 94.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने भारत में 78.84 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म का वर्डिक्ट हिट बताया गया था.
'मेरे ब्रदर की दुल्हन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इमरान खान और कैटरीना कैफ की ये हिट फिल्म थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन का बजट 28 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने 94.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने भारत में 78.84 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म का वर्डिक्ट हिट बताया गया था.
'मेरे ब्रदर की दुल्हन' के अनसुने किस्से
फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. इस फिल्म को आपने कई बार देखा होगा लेकिन शायद ही इससे जुड़ी इन किस्सों को जानते होंगे. यहां बताई गई सभी बातें आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं.
1.'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में अली जफर पर फिल्माए गए सभी गाने उन्होंने खुद गाए थे. अली जफर पाकिस्ता के फेमस सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और एक्टर हैं.
2.'मेरे ब्रदर की दुल्हन' की शूटिंग के दौरान 'दोस्ताना 2' बनने के चर्चे थे और कैटरीना ने उस फिल्म के लिए हां कह दी थी लेकिन बाद में ये फिल्म ही पोस्टपोन्ड हो गई.
3.यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी इस फिल्म में इमरान खान ने पहली और आखिरी बार काम किया था. इसके बाद अभी तक उन्होंने यशराज के साथ कोई फिल्म नहीं की.
4.फिल्म के एक सीन में इमरान खान ने गेटअप बदला था. उन्होंने वो लुक लिया था जो कई साल पहले उनके अंकल आमिर खान ने 'अंदाज अपना अपना' में लिया था जब वो भेष बदलकर रवीना से मिलने जाते हैं.
5.अली अब्बास जफर की बतौर डायरेक्टर ये पहली फिल्म थी. इसके पहले अली अब्बास ने यशराज फिल्म्स में नौकरी की और बतौर असिस्टेंट इन्होंने कई फिल्में की.
यह भी पढ़ें: Ramayana Update: 'रामायण' में रणबीर कपूर का हो सकता है डबल रोल, वहीं जटायु की आवाज बनेंगे बिग बी!