बंगला छोड़ा, करोड़ों की फरारी बेची और फिल्मों से भी बना ली दूरी..., तलाक के बाद क्या कर रहा है ये स्टारकिड?
Imran Khan Career: फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमाना और कामयाब हो जाना हर किसी की खुशकिस्मती नहीं होती. हालांकि एक एक्टर की झोली में ये कामयाबी आई लेकिन उसने खुद ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.
![बंगला छोड़ा, करोड़ों की फरारी बेची और फिल्मों से भी बना ली दूरी..., तलाक के बाद क्या कर रहा है ये स्टारकिड? imran khan left bunglow sold ferrari to fix himself to care daughter imara actor dating lekha washington बंगला छोड़ा, करोड़ों की फरारी बेची और फिल्मों से भी बना ली दूरी..., तलाक के बाद क्या कर रहा है ये स्टारकिड?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/62ebd7989c4f367d77a4a95b49ef18691707240180730646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Khan Career: बॉलीवुड में कई एक्टर्स रातोंरात स्टार बन जाते हैं तो कई एक्टर्स अचानक ही पर्दे से गायब हो जाते हैं. कई बार इसकी वजह उनकी फिल्में ना चल पाना होती है तो कई बार पर्सनल वजहों से वे लाइमलाइट से दूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक नाम साल 2008 में आई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' एक्टर इमरान खान का भी है. इमरान खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना हाथ आजमाया.
इमरान खान ने करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया. लेकिन वे पिछले कई सालों से पर्दे से दूर हैं. वे आखिरी बार साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म कट्टी बट्टी में दिखाई थे. अब सवाल ये है कि आखिरकार इमरान इतने सालों से कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बंगला छोड़ा, गाड़ी बेची
वोग इंडिया से बात करते हुए इमरान खान ने इस बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि वे सिंपल लाइफ जीना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अपना आलीशान पाली हिल बंगला छोड़ दिया. इमरान बताते हैं कि उन्होंने अपनी करोड़ों की फरारी तक बेच डाली और अपनी बेटी के लिए खुद को समर्पित कर दिया.
'अंदर से टूटा हुआ महसूस कर रहा था...'
इमरान ने कहा, 2016 में मैं बहुत नीचे चला गया था, 'जहां मैं अंदर से टूटा हुआ महसूस कर रहा था. खुशकिस्मती थी कि मैं एक ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रहा था जिसने मुझे फाइनेंशियली मजबूत कर दिया था. इसलिए जब मैं 30 साल का हुआ, तो मुझे पैसे के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं थी. उस समय ये मेरा करियर नहीं था क्योंकि मैं इससे इतना एक्साइटेड नहीं था कि इसके लिए कड़ी मेहनत करना चाहता.'
बेटी के लिए छोड़ा करियर
इमरान ने बताया कि उन्हें जो कुछ भी गैर-जरूरी लगा वे धीरे-धीरे उनसे किनारे होते चले गए. उन्होंने कहा, 'मैं हाल ही में पिता बना था और मैंने सोचा कि ये कीमती है. ये कुछ ऐसा है जिसे मैं सीरियसल से लेता हूं. मैं इमारा (बेटी) के लिए खुद का बेस्ट वर्जन बनना चाहता था. मैंने तय कर लिया कि अब एक्टर बनना मेरा काम नहीं है. अब मुझे खुद को ठीक करना होगा, अपनी बेटी के लिए सबसे हेल्दी और मजबूत बनना होगा.'
तलाक के बाद इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे इमरान
बता दें कि इमरान खान अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से अलग हो चुके हैं. हालांकि दोनों मिलकर अपनी बेटी इमारा की परवरिश कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि इमरान एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Esha Deol Divorce: पति से तलाक के बाद कहां रहेंगी ईशा देओल? कुछ दिन पहले ही आ गई थी अलग शिफ्ट होने की खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)