'आग की लपटें...', जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जल गई थीं Imran Khan की पलकें, एक्टर ने पिक्चर शेयर कर किया शॉकिंग खुलासा
Imran Khan: इमरान खान बॉलीवुड में फिर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने कमबैक पर बात की. इसी दौरान उन्होंने फिल्म लक की शूटिंग के किस्से भी बताए.
!['आग की लपटें...', जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जल गई थीं Imran Khan की पलकें, एक्टर ने पिक्चर शेयर कर किया शॉकिंग खुलासा Imran Khan reveals his eyelashes got burnt during Luck action scene actor reveals shocking shooting incident 'आग की लपटें...', जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जल गई थीं Imran Khan की पलकें, एक्टर ने पिक्चर शेयर कर किया शॉकिंग खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/fc38d2c32a2808f0291e6e99f1100a581692269454480742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Khan: इमरान खान कुछ दिनों से अपने बॉलीवुड कमबैक को लेकर चर्चाओ में हैं. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से बॉलीवुड में कदम रखा था. जिसके बाद उन्होंने 2008 में आई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से लीड एक्टर के तौर पर अपना एक्टिंग करियर शुरु किया. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने कमबैक से पहले सोशल मीडिया पर वापसी की. अब हाल ही में उन्होंने फिल्म लक की शूटिंग के यादें ताजा करते हुए बताया कि इसके एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पलकें जल गई थीं.
शूटिंग के दौरान जल गई थीं इमरान खान की पलकें
इमरान खान ने हाल ही में फिल्म लक की कुछ पिक्चर्स शेयर कीं. साथ ही इससे जुड़ा एक किस्सा याद करते हुए उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'किस्मत की बात करें तो... मुझे ये पुरानी तस्वीरें मिलीं और सोचा कि इन्हें शेयर करना इंटरेस्टिंग होगा. हां, वो असली आग है. मेरे छाते ने धूप से बचने में तो मेरी मदद की, लेकिन आग की लपटों से नहीं. सच कहूं तो एक टेक के दौरान मेरी पलकें जल गई थीं, जब मेरे सामने बहुत करीब से एक विस्फोट हुआ था और हां, उस वक्त मैं वास्तव में एक उड़ती हुई सेस्ना के बाहरी हिस्से में बंधा बंधा हुआ था".
View this post on Instagram
बता दें, 2009 में रिलीज हुई फिल्म लक का निर्देशन सोहम शाह ने किया था. वहीं फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, डैनी डेन्जोंगपा, रवि किशन और चित्राशी रावत लीड रोल में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 7: सनी देओल की फिल्म पहुंची 300 करोड़ के करीब, बॉक्स ऑफिस पर सुनामी जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)