नई दिल्ली : निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख खान गाइक की भूमिका में नजर आएंगे. इम्तियाज अली ने फिल्म में शाहरुख के गाइड के किरदार में बारे में बताया, "फिल्म में शाहरुख का किरदार हरिंदर सिंह मेहरा एक पर्यटक गाइड है, जो रोजाना पर्यटकों को शहर घूमाता है, लेकिन वह वास्तव में भीतर से बहुत खोया हुआ सा है. उसे फिल्म में किसी की तलाश है, जिसे वह ढूंढ रहा है. हरिंदर के इसी सफर को फिल्म में दिखाया गया है."
इम्तियाज ने कहा, "मैं हमेशा से टूर गाइडों से प्रभावित रहा हूं. गाइड, पर्यटकों को विभिन्न खूबसूरत जगहों पर ले जाते हैं और जब सभी पर्यटक उन स्थानों की खूबसूरती को निहारने में व्यस्त होते हैं, तब यह टूर गाइड दूसरी तरफ देख रहे होते हैं. गाइड के जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब वे इससे उब जाते हैं. इस फिल्म में गाइड के जीवन को भी दिखाया गया है."
फिल्म के गीत 'राधा' और 'बीच बीच में' को अनोखे ढंग से रिलीज किया गया. यह फिल्म देशभर में 4 अगस्त को रिलीज होगी.