बचपन से लेकर अब तक गीता पढ़ रहा है यह मुस्लिम डायरेक्टर, कहा- 'मैं बहुत लकी हूं, मेरा जीवन ही बदल गया'
Guess Who: बॉलीवुड के कई मुस्लिम सेलेब्स हिंदू धर्म में भी आस्था रखते हैं. ऐसे ही एक डायरेक्टर हैं जो बचपन से लेकर अब तक श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पर बात की.
![बचपन से लेकर अब तक गीता पढ़ रहा है यह मुस्लिम डायरेक्टर, कहा- 'मैं बहुत लकी हूं, मेरा जीवन ही बदल गया' Imtiaz Ali has been reading Geeta since childhood Said I am very lucky chamkila director untold facts बचपन से लेकर अब तक गीता पढ़ रहा है यह मुस्लिम डायरेक्टर, कहा- 'मैं बहुत लकी हूं, मेरा जीवन ही बदल गया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/11b0e5f2e05513357d602b8d011c870c1717319910803920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess Who: बॉलीवुड के ऐसे कई ऐसे मुस्लिम कलाकार है जिनका झुकाव हिंदू धर्म के प्रति भी है. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान सहित कई बड़े-बड़े कलाकार हिंदू धर्म का काफी सम्मान करते हैं और हिन्दू त्यौहारों को मनाते भी हैं. ये मुस्लिम कलाकर धर्म के मामले में कोई भेदभाव नहीं रखते हैं.
वहीं इन मशहूर एक्टर्स के अलावा और भी ढेरों कलाकर सनातन के प्रति आस्था रखते हैं. ऐसे ही बॉलीवुड के एक डायरेक्टर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो बचपन से ही श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ रहा है और यह सिलसिला आज भी जारी है.
हाल ही में उन्होंने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. बता दें यह बॉलीवुड के एक नामी डायरेक्टर हैं. उनका धर्म इस्लाम है लेकिन वो आज भी श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ रहा है. यहां बात हो रही है बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली के बारे में. जिनका गीता पढ़ने के बाद जीवन ही बदल गया.
छोटी उम्र में पढ़ ली थी श्रीमद्भगवद्गीता
View this post on Instagram
हाल ही में इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि, ''मैंने बहुत छोटे में ही हिंदू मायथोलॉजिकल किताबें पढ़ ली थीं और इसका मेरे जीवन में काफी असर भी पड़ा. मैं इसे बिना पढ़े नहीं रह पाया. मुझे इसके मायने समझ में आने लगे. भगवत गीता मेरे जीवन में भी एक महत्वपूर्ण किताब है. ये वो किताब है जिसे आज भी आप मेरी टेबल पर पाएंगे. छठी क्लास में मैं ट्रेन से सफर कर रहा था और मेरी जेब में ज्यादा पैसे नहीं थे. और इत्तेफाक ये हुआ कि गीता ही वो किताब रेलवे स्टेशन के उस स्टॉल में थी जो मैं अफोर्ड कर सकता था. मुझे ऐसा भी लगा कि मेरे आस-पास जो लोग हैं उन्हें सोचकर अजीब लग रहा होगा कि मैं गीता क्यों पढ़ रहा हूं.''
लकी हूं कि मैंने ये किताब बचपन में ही पढ़ ली
View this post on Instagram
इम्तियाज आगे कहते हैं कि, ''मुझे ये किताब पढ़ने के दौरान कुछ ऐसी चीजें थीं जिन्हें 10-12 बार पढ़ना पड़ा. लेकिन मैं समझ गया. इसके बाद मैं हर दिन कुछ पेज पढ़ता था. अब तो ये किताब मैं गहराई से जानता हूं. मैं लकी हूं कि मैंने ये किताब बचपन में ही पढ़ ली. इस किताब को पढ़कर मुझे लोगों को समझने में और मदद मिली. इसके अलावा मैंने और भी धार्मिक किताब पढ़ी. ये भी काफी इंटरेस्टिंग थीं और मुझे मनोरंजक लगीं. अगर मुझे रियल लाइफ में उसका कोई रिफ्रेंस मिल जाता है जिससे मैं रिलेट कर जाता हूं तो मेरा दिन बन जाता है.''
इन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं इम्तियाज अली
इम्तियाज अली बॉलीवुड के एक जाने-माने निर्देशक हैं. 52 वर्षीय इम्तियाज का जन्म 16 जून 1971 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. डायरेक्टर के अलावा वे एक लेखक भी हैं. उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'सोचा ना था' थी जो कि साल 2005 में रिलीज हुई थी. इम्तियाज ने जब हम मिले, रॉकस्टार, लव आज कल, हाइवे, तमाशा, जब हैरी मेट सेजल, कोई दूसरा रास्ता और अमर सिंह चमकीला जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)