Imtiaz Ali Movies: इम्तियाज अली ने करीना और दीपिका को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया किसकी एक्टिंग में है ज्यादा दम
Imtiaz Ali Movies: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी फिल्म चमकीला को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में डायरेक्टर ने बताया कि उसके हिसाब से करीना ज्यादा अच्छी एक्ट्रेस हैं या दीपिका.

Imtiaz Ali Movies: मैं अपनी फेवरेट हूं. करीना कपूर का ये डायलॉग आज भी लड़किया फुल ऑन एटीट्यूड में बोलती हैं. करीना कपूर का ये डायलॉग साल 2007 में आई उनकी फिल्म 'जब वी मेट' का है. ये फिल्म बॉलीवुड के सुपर डूपर हिट डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बनाई थी. फिल्म में शाहिद कपूर और करीना ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में करीना के द्वारा निभाया गया 'गीत' का किरदार फैंस को खूब पसंद आया था. इससे एक्ट्रेस के फाइनेस्ट परफॉर्मेंस में गिना जाता है. वहीं 'कॉकटेल' फिल्म में दीपिका ने भी काफी अच्छी एक्टिंग की थी. हालही में इस फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बॉलीवुड से जुड़े सबसे कठिन सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के मामले में करीना ज्यादा बेहतर हैं या उनकी कॉम्प्टीटर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण.
इम्तियाज ने इस एक्ट्रेस को कहा बेस्ट
कनेक्ट एफएम कैनेडा के साथ हुए इंटरव्यू में इम्तियाज से उनकी फिल्म 'जब वी मेट' और 'कॉकटेल 'में से किसी एक फिल्म को चूज करने के लिए कहा गया. इस पर बिना एक भी मिनट जाया किए इम्तियाज ने कहा-' मैं बिना किसी डाउट के 'जब वी मेट' को मेरी सबसे खास फिल्म कहूंगा. इस फिल्म को मैं अपने हिसाब से परफेक्ट मानता हूं. 'मेरी लिखी हुई फिल्म 'कॉकटेल' में दीपिका, सैफ और डायना ने लीड रोल निभाया था. लेकिन मेरी डायरेक्ट की हुई फिल्म में करीना की एक्टिंग जबरदस्त थी. इस फिल्म को मैं खास मानता हूं क्योंकि इसे मैने डायरेक्ट किया था'.
View this post on Instagram
करीना ने कहा फैंस को है कंफ्यूजन
करीना ने 'जाने जान' फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था अब तक के करियर में उन्होंने कई अलग- अलग रोल किए है जो आज उनकी पहचान बन गए हैं. जैसे की 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया 'पू' का रोल. इसके अलावा 'जब वी मेट' में उन्होंने 'गीत' का रोल निभाया था. एक्ट्रेस ने कहा - इन रोल्स के बाद लोगों को ऐसा लगने लगा था कि मैं असल जिंदगी में भी अपने इसी कैरेक्टर्स की तरह हो सकती हूं. लेकिन ऐसा नहीं है.
बता दें इम्तियाज के निर्देशन में बनी फिल्म अमर सिंह चमकीला जल्द ही रिलीज होने वाली है . ये फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

