एक्सप्लोरर
Advertisement
VIDEO: आखिर कौन है तनुश्री दत्ता की कार पर हमला करनेवाला वो कैमरामैन?
तनुश्री दत्ता की कार पर भीड़ द्वारा किये गये हमले में शामिल लोगों में लम्बे बालोंवाला एक शख्स भी काफी प्रमुखता से दिखायी दे रहा है. इस शख्स के हाथों में एक वीडियो कैमरा भी है, जिसे बेहद गुस्से में बार-बार वो तनुश्री दत्ता की कार की खिड़कियों पर मारता दिखायी दे रहा है.
मुम्बई : तनुश्री दत्ता की कार पर भीड़ द्वारा किये गये हमले में शामिल लोगों में लम्बे बालोंवाला एक शख्स भी काफी प्रमुखता से दिखायी दे रहा है. इस शख्स के हाथों में एक वीडियो कैमरा भी है, जिसे बेहद गुस्से में बार-बार वो तनुश्री दत्ता की कार की खिड़कियों पर मारता दिखायी दे रहा है.
ये वही कार थी, जिसमें तनुश्री दत्ता और उसके माता-पिता अंदर बैठे दिखायी दे रहे हैं और भीड़ के हमले के बीच कार का ड्राइवर कार को आगे बढ़ाने में खुद को असमर्थ पा रहा है. इस बीच, यही शख्स बेहद गुस्से में, भीड़ में फंसी कार के एक टायर की हवा भी निकाल देता है.
इस वायरल वीडियो को देखकर बार बार सभी के मन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर तनुश्री दत्ता के साथ इस हिंसक तरीके से पेश आनेवाला शख्स कौन है? हम बता दें कि इस शख्स का नाम पवन भारद्वाज है, जो उस वक्त एक निजी हिंदी चैनल के लिए बतौर कैमरामैन काम कर रहा था. वो 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर के विवादित गाने की शूटिंग के दौरान मुम्बई के गोरेगांव के फिल्मीस्तान स्टूडियो में मचे हंगामे के दौरान मौजूद था.
लेकिन सवाल है कि फिर ऐसा क्या हुआ कि इस कैमरामैन ने तनुश्री दत्ता की कार हमला कर दिया और वो भी उस गुस्साई हमलावर भीड़ का हिस्सा बन गया? एबीपी न्यूज़ ने इस वक्त एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट चला रहे उसी कैमरामैन/पत्रकार पवन भारद्वाज से संपर्क किया और घंटों के तमाशे के बाद सेट छोड़कर जा रही तनुश्री दत्ता की कार पर हुए हमले में उसके भी शामिल होने को लेकर सवालात किये.
पवन भारद्वाज ने अपना बचाव करते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा, "शूटिंग के दौरान कई घंटे के इंतजार के बाद जब तनुश्री दत्ता सेट से निकलकर अपनी वैनिटी वैन की ओर बढ़ रही थीं, तो मैं अपने कैमरे से तनुश्री दत्ता को शूट करने लगा. इतने में उसके पापा दौड़कर मेरे पास आये और मेरे हाथ से कैमरा छीनकर सीधे जमीन पर दे मारा, जिससे मेरा कैमरा टूट गया. इसके बाद तनुश्री दत्ता की हेयरड्रेसर ने चैनल की तरफ से मेरे साथ सेट पर आयी रिपोर्टर के साथ भी बदसलूकी की. इतना ही तनुश्री दत्ता के पापा ने मेरी रिपोर्टर पर भी हाथ उठाया. मेरे साथ भी हाथापाई हुई और मेरे बाल भी खींचे गये."
पवन ने इस पूरी घटना पर अपना पक्ष रखते हुए आगे कहा, "इसके बाद तनुश्री की कार मेरे और मेरी रिपोर्टर के पैर से होकर गुजरी तो फिल्मीस्तान के गेट के करीब पहुंची और वहां पर लोगों ने हमारे साथ हुए इस खराब बर्ताव के चलते कार को रोक लिया और फिर उसे घेरकर उसपर हमला कर दिया."
पवन भारद्वाज ने कहा, "मैं टूटा हुआ कैमरा लेकर वहां पहुंचा और फिर मैंने कैमरे को हुए नुकसान की भरपाई के तौर पर पैसों की मांग की, मगर किसी ने भी कार से उतरने और मेरी बात सुनने की जहमत नहीं उठायी."
जब एबीपी न्यूज़ ने पवन भारद्वाज से पूछा कि वायरल वीडियो में दिखायी दे रहे कार पर हमला करनेवाले बाकी लोग कौन थे, तो उन्होंने कहा, " मुझे नहीं पता." जब एबीपी न्यूज़ उन्हें याद दिलाया कि वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी इस हरकत के लिए पुलिस बाकी लोगों के साथ उन्हें भी गाड़ी में बिठाकर (गोरेगांव पुलिस स्टेशन) ले गयी थी, तो इसपर पवन भारद्वाज ने कहा, " फिर हमने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करायी कि हमारे कैमरे को तोड़ा गया, हमारे साथ हाथापाई और बदसलूकी हुई वगैरह."
गुस्से से आगबबूला होकर अपना ही कैमरा तनुश्री दत्ता की गाड़ी पर बार-बार मारने के सवाल पर पवन भारद्वाज ने कहा कि मेरा कैमरा पहले ही टूट चुका था.
तनुश्री दत्ता ने गुस्से में गाने की शूटिंग बीच में छोड़ दी थी, जिसे लेकर सेट पर घंटों शूटिंग रुकी रही. ऐसे में सेट छोड़कर जाते वक्त नाना पाटेकर द्वारा एमएनएस पार्टी के गुंडों की मदद से उनपर हमला करने का इल्जाम तनुश्री दत्ता ने लगाया था. अब पवन भारद्वाज पर भी कथित तौर पर एमएनएस की ओर से इस ही गुंडागर्दी में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. मगर पवन भारद्वाज का कहना है कि न उस वक्त एमएनएस से उनका कोई लेना-देना था और न ही आज ही उस पार्टी से कोई ताल्लुक है.
बता दें कि जैसे ही 10 पहले तनुश्री दत्ता की कार पर हुए हमले का वीडियो वायरल हुआ और इस हमले में कैमरामैन/पत्रकार पवन भारद्वाज के भी शामिल होने की बात सामने आयी, वैसे ही अभिनेत्री रिचा चड्ढा और स्वरा भास्कर ने भी इस वीडियो को टैग करते हुए पवन भारद्वाज की इस कारस्तानी पर सोशल मीडिया के जरिये अपना गुस्सा और अफसोस जताया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion