- 25 सितंबर को तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर हुए सेक्सुअल हैरासमेंट को लेकर Zoom टीवी को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में तनुश्री ने एक्टर नाना पाटेकर , कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, निर्देशक राकेश सारंग और निर्माता सामी सिद्दीकी पर उन्हें हैरास करने का आरोप लगाया.
- तनुश्री दत्ता के सामने आने और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद नाना पाटेकर सामने आए और उन्होंने मिरर नाउ को दिए एक टेलिफोनिक इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि उन पर लगे ये सभी आरोप झूठे हैं. साथ ही वो इस मामले को लेकर क्या कानून एक्शन लिया जा सकता है इस पर विचार करेंगे.
- नाना पाटेकर ने अपने बयान में कहा, "हम सेट पर थे और उस वक्त 200 लोग हमारे सामने बैठे हुए थे. मैं क्या कह सकता हूं? मैं देखूंगा कि कानूनी तौर पर क्या हो सकता है. देखते हैं. मीडिया के साथ बात करना भी गलत होगा क्योंकि आप कुछ भी छाप सकते हैं."
- इस मामले के सामने आते ही बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन्स सामने आने लगे. तनुश्री दत्ता की सपोर्ट में सबसे पहले सामने आने वालों में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और एक्टर फरहान अख्तर जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
- स्वरा और फरहान के सामने आने के बाद, प्रियंका चोपड़ा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, अर्जुन कपूर, वरुण धवन जैसे कई नामी चेहरे सामने आए जिन्होंने खुले रूप से तनुश्री दत्ता का समर्थन किया और उनके साथ हुए इस मामले की जांच की बात कही ताकि दोषियों को सजा दिलवाई जा सके.
- वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स ने इस मामले में कुछ भी बोलने से बचना ही बेहतर समझा.
- नाना पाटेकर की ओर से वकील राजेंद्र शिरोड़कर का कहना है कि उन्होंने तनुश्री दत्ता को कानूनी नोटिस भेजते हुए माफी मांगने के लिए कहा है. हालांकि तनुश्री दत्ता का कहना है कि उन्हें अभी तक नाना की ओर से कोई भी नोटिस नहीं मिला है. यदि उन्हें कोई नोटिस मिलता है तो वो उसके जवाब के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
क्या हुआ था उस रात?
तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि 10 साल पहले नाना पाटेकर और फिल्म के निर्देशक ने सेट पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया था. तनुश्री ने बताया, ''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ गाने में एक इंटिमेट सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ये साफतौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''
इतना ही नहीं तनुश्री ने बताया, कि जब उन्होंने इसकी शिकायत फिल्म के निर्माता निर्देशक से की तो किसी ने भी उनकी बात को सुनना जरूरी नहीं समझा बल्कि उन्होंने नाना पाटेकर का साथ दिया. इस सबसे परेशान होकर जब तनुश्री ने शूटिंग करने से इंकार कर दिया तो उन्होंने वहां राजनीतिक पार्टी एमएनएस के लोगों को बुलवाकर उन पर और उनके परिवार हमला भी करवाया. इस हमले का ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.