नई दिल्ली: हॉलीवुड से शुरू होते हुए MeToo कैंपेन अब बॉलीवुड तक पहुंच गया है. इसके अंतर्गत कई नामी चेहरे सामने आए हैं. इसमें कंगना रनौत , तनुश्री दत्ता और पूजा भट्ट जैसे कई स्टार्स शामिल हैं. इसी क्रम में फिल्म निर्देशक विकास बहल के खिलाफ 'फैंटम फिल्म्स' की एक एक्स इंप्लॉई ने उन पर बेहद संगीन आरोप लगाए. महिला के आरोपों के बाद बॉलीवुड में एक बहल छिड़ गई है, खुद फैंटम फिल्म्स से जुड़े अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने इस मामले में पीड़िता का समर्थन किया है.


यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ये विवाद शुरू कहा से हुआ. शनिवार 5 अक्टूबर रात खबर आई कि फैंटम फिल्म को बंद कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह बताई गई कि कंपनी के पार्टनर्स के बीच में कुछ मतभेद चल रहे थे. जिसके चलते ये फैसला लिया गया. इस खबर को कन्फर्म करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा था कि जो हुआ वो गलत था. हम इसे ठीक प्रकार से हैंडल नहीं कर पाए. मैं इसके लिए किसी और को नहीं बल्कि खुद को दोषी मानता हूं. हम उस महिला पर पूरी तरह यकीन करते हैं. विकास बहल ने जो किया वो बहुत बुरा था.


सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने MeToo के तहत किया खुलासा, कहा- मेरे बिस्तर में था शख्स का हाथ


महिला ने लगाए संगीन आरोप


पीड़ित महिला ने हफपोस्ट इंडिया को दिए बयान में उस रात की भयावह कहानी बताई. महिला ने बताया कि फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशनल टूर के दौरान रिलीज से पहले एक पार्टी रखी गई थी. महिला भी पार्टी में पहुंची थी और उस दौरान वो किसी हादसे का शिकार हुई थी जिससे वो उबरने की कोशिश कर रही थी.


MeToo: पूजा भट्ट ने किया खुलासा, दोस्त ने एयरपोर्ट पर की थी ऐसी हरकत


महिला ने कहा, मेरे लिए विकास मेरे बॉस अनुराग कश्यप का बिजनेस पार्टनर था. जिसकी वजह से मैं बिल्कुल निश्चिंत थी. पूरी पार्टी में वो नॉर्मल थे. उसके बाद उसने मुझे रूम तक ड्रॉप करने का ऑफिर दिया, लेकिन मैंने मना कर दिया. बाद में उन्होंने मुझे किसी तरह कन्वेंस कर लिया. हम कमरे की ओर बढ़े और विकास ने गले लगाकर गुड नाइट कहा. इसके बाद मैं जल्दी से अपने रूम के बाथरूम में लगी गईं.''


कैलाश खेर पर लगा शोषण का आरोप, महिला ने कहा- अपने घर बुलाकार किया ऐसा बर्ताव


महिला ने आगे बताया, ''जब मैं बाथरूम से बाहर आई तो मैंने देखा कि वो मेके बिस्तर पर लेटे हुए हैं. उसने ऐसा बर्ताव किया कि वो अब बाहर नहीं जाएगा. मैंने उससे कई बार बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं माना. मुझमें अब ताकत नहीं थी विरोध करने की इसलिए मैंने अपने बिस्तर पर ही तकियों से एक पार्टिशन बना लिया ताकि हम थोड़ा दूर रहें. लेकिन अगले ही पल मैंने महसूस किया कि विकास का हाथ मेरी ड्रेस के अंदर है. मैंने कई बार इसका विरोध किया तो उसने अपनी पैंट उतारी और मेरे पीछे मास्टरबेट करने लगा. क्योंकि मेरी पीठ उसकी तरफ थी वो मुझे बार-बार कह रहा था 'फक यू बिच'. इसके बाद वो वहां से चला गया ''


MeToo को लेकर भड़कीं शिल्पा, कहा- मीटू नहीं अब चलना चाहिए You Too अभियान


फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने स्वीकार किया है कि वे फिल्म निर्देशक विकास बहल के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों के बारे में जानते थे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सही निर्णय नहीं लेने के लिए उन्हें दुख होता है. कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना के साथ बहल की साझेदारी वाली कंपनी 'फैंटम फिल्म्स' की एक महिला कर्मी ने बहल पर गोवा की यात्रा के दौरान उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. सात साल चलने के बाद 'फैंटम फिल्म्स' अब बंद हो गई है.