IFFI के मंच पर उड़ा स्मृति ईरानी के नाम का मजाक, तो देखिए क्या था उनका रिएक्शन
स्मृति ईरानी के नाम पर अभिनेता राजकुमार राव ने एक मजाक किया तो उन्होंने इसे बहुत ही हल्के में लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सहिष्णु है और उसे मजाक को मजाक की तरह लेना आता है.
पणजी: सोमवार को शुरू हुए इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर मंच पर जब केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के नाम पर अभिनेता राजकुमार राव ने एक मजाक किया तो उन्होंने इसे बहुत ही हल्के में लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सहिष्णु है और उसे मजाक को मजाक की तरह लेना आता है.
यहां हुए उद्घाटन समारोह की मेजबानी अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री राधिका आप्टे कर रहे थे और इस दौरान ईरानी निर्देशक माजिदी मजीदी की बात करते हुए राव ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि इत्तेफाक की बात है कि मजीदी ईरानी हैं और हमारी मंत्री भी ईरानी हैं.
उनके इस मजाक पर सभागार में बैठे लोग हंस पड़े और स्मृति भी मुस्कुरा दीं.
गौरतलब है कि मजीदी की फिल्म ‘बियोंड द क्लाउड्स’ से महोत्सव की शुरूआत हो रही है. मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म में ईशान खट्टर और मालविका मोहनन जैसे कलाकारों ने काम किया है.
At the inaugural function of #IFFI2017 , Goa. A pic for the media. And a pic with the media. @manoharparrikar @smritiirani @AnupamPkher @bindasbhidu @nanagpatekar pic.twitter.com/ZBThNLurVi
— Manoj Joshi (@Manoj_N_Joshi) November 20, 2017
बाद में केंद्रीय मंत्री ने मंच से अपने संबोधन में राव की तरफ देखते हुए कहा, ‘‘राजकुमार राव, यह बात देश भर में जानी चाहिए कि आज अगर तुमने मजाक किया तो सिर्फ ईरानी के नाम पर एक मंत्री का किया जो दिखाता है कि एक सरकार के तौर पर हम कितने सहिष्णु हैं.’’