Memory Of Rishi Kapoor : बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता स्वर्गिय ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रेल 2020 को हुआ. वह जाते-जाते अपने पीछे ढेर सारे यादों का पिटारा छोड़ गए. जिसमें अपनों के लिए उनके साथ बिताए पल, दोस्तों के साथ उनके साथ की गई मस्ती और फैन्स के लिए फिल्मों का ऐसा गुलदस्ता जो कभी नहीं मुरझा सकता. ऐसे में एक और शख्स है, जो उन्हें तहे दिल ये याद करता है और ऋषि कपूर को याद करते वक्त उनकी आंखों से आंसू किसी झरने कि तरह बहने लगते हैं. वह और कोई नहीं बल्कि वह तो ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर.
जब रणबीर ने अपने पापा ऋषि कपूर को किया याद
कहते हैं कि वक्त के साथ लोग सबकुछ भूला सकते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जीवन में इतने खास होते हैं कि आप उन्हें कभी नहीं भूला सकते. रणबीर के डैड ऋषि कपूर उनके लिए एक हीरो, दोस्त और उनके सबकुछ थे. ऋषि कपूर के जाने से रणबीर को काफी ठेस पहुंची है. उनका ये दर्द ऋषि कपूर की आखरी फिल्म शर्मा जी नमकीन के एक विडियो से जुड़ा है. इस फिल्म की रिलीज से पहले जब फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने फिल्म शर्मा जी नमकीन का ट्रेलर अपने इंस्टा अकाउंट पर डाला, जिसे देखकर रणबीर काफी भावुक हो गए.
इमोश्नल हुए रणबीर
रणबीर कपूर का कहना था कि वह इसलिए नहीं इमोश्नल नहीं हुए कि यह उनके पापा ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है, वो तो इसलिए इमोश्नल हो गए थे क्योंकि उनके पापा ऋषि कपूर का कहना की ये फिल्म उनके लिए इसलिए खास है क्योंकि उनके पापा ऋषि कपूर इस फिल्म की स्टोरी पर विश्वास करते थे.
फिल्म की शूटिंग
रणबीर ने बताया जब फिल्म शर्मा जी नमकीन की शूटिंग चल रह थी तब बीच में ही उनके पापा ऋषि कपूर की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी, जिसके कारण उन्हें फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी. लेकिन ऋषि किसी भी हालत में इस फिल्म को पूरा करना चाहते थे. रणबीर का कहना है कि वो कहते हैं ना द शो मस्ट गो ऑन. इस फिल्म के कुछ सीन्स बचे थे जो शूट नहीं हुए थे. ऐसे में सभी को यही लग रहा था कि इस फिल्म की शूटिंग कभी पूरी नहीं हो पाएगी. इसलिए इस फिल्म में प्रोस्थेटिक्स यूज कर किसी तरह पूरा करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन सकी.
परेश रावल ने निभाया बाकी का किरदार
ऋषि कपूर के निधन के बाद फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग एक्टर परेश रावल ने की. इसके लिए रणबीर हमेशा परेश रावल के कृतज्ञ रहेंगे. रणबीर कपूर ने ये भी कहा कि वह परेश रावल को दिल से शुक्रिया कहना चाहेंगे. उनकी वजह से ही उनके पापा ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म पूरी हो सकी. वैसे ऐसा कम ही होता है कि किसी एक फिल्म के एक ही किरदार को दो अलग लोग निभाएं.
फिल्मी सफर
ऋषि कपूर फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं जिसे कोई नहीं भूल सकता. त्रृषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 मुंबई के चेंबूर में हुआ. त्रृषि कपूर का पूरा परिवार ही फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है. ऐसे में फिल्मी परिवार से होने के कारण ऋषि कपूर को शुरू से ही फिल्मों में दिलचस्पी रही. उन्होंने फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने अपने पिता राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. बतौर एक्टर ऋषि कपूर ने 1973 में फिल्म बॉबी से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला. उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर रोमांटिक रोल्स ही निभाए. उनकी आखिरी फिल्म 2020 में आई श्रर्मा जी नमकीन थी.