महिला दिवस: बिग बी ने लिखा, मेरे जमाने में शूट्स पर सिर्फ दो महिलाएं होती थीं, एक हिरोइन दूसरी उनकी मां
अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘‘...... कुछ एक को छोड़कर समूचे कंट्रोल का प्रबंधन महिलाएं कर रही हैं..... दक्ष और अनुशासित... प्रभावहीनता को नापसंद करने वालीं.’’
![महिला दिवस: बिग बी ने लिखा, मेरे जमाने में शूट्स पर सिर्फ दो महिलाएं होती थीं, एक हिरोइन दूसरी उनकी मां In my time there were just 2 on shoots, the leading lady and her Mother, Says amitabh bachchan on blog महिला दिवस: बिग बी ने लिखा, मेरे जमाने में शूट्स पर सिर्फ दो महिलाएं होती थीं, एक हिरोइन दूसरी उनकी मां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/03083725/amitabh-bachchan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जोधपुर: जोधपुर के ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म की शूटिंग कर रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस फिल्म के सेट पर महिलाओं को काम करते देखना सुखद है. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब फिल्मों के सेट पर महिला कर्मियों की मौजूदगी नहीं के बराबर होती थी.
75 साल के अमिताभ ने अपने निजी ब्लॉग में यह भी लिखा कि विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग की जगह पर अनुशासन कायम करने में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है और उन्होंने दक्षता से अपनी जिम्मेदारी निभाई है.
अमिताभ ने लिखा, ‘‘...... कुछ एक को छोड़कर समूचे कंट्रोल का प्रबंधन महिलाएं कर रही हैं..... दक्ष और अनुशासित... प्रभावहीनता को नापसंद करने वालीं.’’
उन्होंने लिखा, ‘‘.... महिलाओं को सेट पर देखना आनंददायक है.... यह ऐसा क्षेत्र है जहां पहले के सालों में वे नहीं के बराबर होती थीं... मेरे जमाने में तो शूटिंग के वक्त सिर्फ दो महिलाएं ही हुआ करती थीं.... मुख्य भूमिका निभाने वाली और उनकी मां... बस.’’
अमिताभ ने लिखा, ‘‘.... ज्यादातर प्रबंधन युवा पेशेवरों की ओर से किया जा रहा है, पूरे शानोशौकत से काम चल रहा है.... इंडस्ट्री बदली है.... दुनिया और महिलाओं को लेकर उसकी राय भी बदली है.... अब ऐसी आवाज है जो उनके अधिकार भरे स्थान के लिए.... समानता के लिए.... मान्यता के लिए.... और सम्मान के लिए बुलंद होती है.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)