अनुष्का शर्मा और सुनील गावस्कर के बीच चल रहे विवाद में कंगना रनौत ने साधा निशाना, कहा- जब मुझे गाली दी गई, तुम चुप थी
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर सुनील गावस्कर के बयान पर कमेंट किया था. अब इस पूरे मामले में कंगना रनौत का रिएक्शन आया है.
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर अनुष्का शर्मा पर एक कमेंट किया था, जिसको लेकर वो काफी ट्रोल होते दिख रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर सुनील गावस्कर के बयान पर कमेंट किया था. अब इस पूरे मामले में कंगना रनौत का रिएक्शन आया है.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा सुनील गावस्कर को करारा जवाब दिया था. अनुष्का ने आगे लिखा- "आप किसी और शब्द से भी मेरे पति के परफॉर्मेंस पर निशाना साध सकते थे, लेकिन आपने मेरा नाम भी घसीट लिया क्या यह सही है? यह 2020 साल चल रहा है लेकिन मेरे लिए आज भी चीजें सही नहीं हुई हैं. मुझे हमेशा क्रिकेट में घसीट दिया जाता है. मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं. आप इस खेल के दिग्गज हैं। मैं बस आपको बताना चाहती हूं कि जब आपने मेरा नाम लिया तो मुझे कैसा लगा होगा."
कंगना ने ट्वीट कर लिखा, "अनुष्का शर्मा तब चुप रहीं, जब मुझे धमकाया गया और हरामखोर कहा गया, लेकिन आज जब वैसी ही मिसॉजनी औरतों के खिलाफ द्वेष का उन्होंने खुद सामना किया, मैं इस बात की निंदा करती हूं कि सुनील गावस्कर ने उन्हें इस तरह से क्रिकेट में घसीटा, लेकिन सिर्फ कुछ चीजों पर फेमिनिज्म दिखाना भी सही नहीं है."
कंगना अपने ट्वीट में आगे लिखती हैं, "अनुष्का शर्मा अपनी अगली फिल्म में एक क्रिकेटर का रोल निभा रही हैं. वहीं, कई वीडियो में विराट कोहली के साथ प्रैक्टिस करती हुई भी नजर आ रही हैं." इससे पहले अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था 'गावस्कर जी, आपका संदेश विचलित करने वाला तथ्य है.'