Soha Ali Khan Shares Daughter Inaaya's Video: अक्सर कई लोगों से हमने ये सुना है कि जहां बेटे मां के लाडले होते हैं. तो वहीं, बेटियां अपने पिता के जिगर का टुकड़ा होती हैं. पिता और बेटी का ये खूबसूरत रिश्ता हमें बॉलीवुड के सितारों और उनके बच्चों के बीच भी देखने को मिलता है. अब आप बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) और उनकी नन्ही परी इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) को ही देख लीजिए, जिनकी प्यारी और मस्ती भरी बॉन्डिंग अक्सर देखने को मिल ही जाती हैं.
पिता संग दिखा इनाया का नटखट अंदाज
सोहा अली खान अक्सर अपनी बेटी की क्यूट झलकें फैंस के साथ साझा करती हैं. ऐसे में इनाया के क्यूट और मस्खरेपन अंदाज से हर कोई वाकिफ है. एक बार फिर सोहा ने बेटी की एक वीडियो कैप्चर की है, जिसमें वह अपने पापा कुणाल खेमू के पैरों के नाखूनों पर नेल पेंट लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो में कुणाल खेमू सोफे पर बैठकर नींद ले रहे हैं और उनकी बेटी इनाया चुपचाप उनके पैरों पर नेल पेंट लगा रही हैं. इनाया ने अपने पापा के लिए पिंक नेल पेंट पसंद किया है.
फैंस ने मांगा कुणाल खेमू का रिएक्शन
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सोहा लिखती हैं, 'दोपहर में नींद लेना खतरनाक साबित हो सकता है'. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी इनाया के क्यूट नटखट अंदाज पर हार्ट इमोजी के जरिए अपना प्यार बरसाया है. वहीं फैंस कुणाल खेमू का भी रिएक्शन देखना चाहते हैं. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'हमें यह सब होने के बाद कुनाल खेमू का रिएक्शन भी दिखाओ'.
बताते चलें कि इनाया पांच साल की हो गई हैं. पिछले 29 सितंबर को सोहा और कुणाल ने अपनी लाडली का बर्थडे बटरफ्लाई थीम पर सेलिब्रेट किया था. सोहा अली खान और कुणाल खेमू जनवरी 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के दो साल बाद कपल ने बेटी का स्वागत किया था.
यह भी पढ़ें- KBC 14: अमिताभ बच्चन की सीट पर बैठ गई कंटेस्टेंट, हैरान होकर बिग बी ने कहा- 'बता नहीं सकता आज मैं कितना'