आज भाई दूज है और भाई-बहन के खास रिश्ते को लेकर मनाया जाने वाला ये त्योहार बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खास अंदाज में मनाते नजर आए. एक्टर कुणाल खेमू ने अपनी बहन के साथ भाई दूज मनाया और इस दौरान का एक बेहद खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में कुणाल खेमू की बहन पूजा करती नजर आ रही हैं और साथ में गायत्री मंत्र का भी जाप कर रही हैं.


वीडियो में कुणाल की बहन के साथ-साथ उनकी बेटी इनाया खेमू भी उनके पीछे-पीछे गायत्री मंत्र का जाप करती नजर आ रही हैं. दो साल की इनाया खेमू बेहद खूबसूरती और प्यार से गायत्री मंत्र का उच्चारण करती नजर आ रही हैं.


गायत्री मंत्र का जाप करते हुए इनाया का ये वीडियो शेयर होने के कुछ ही देर में वायरल हो गया है. कुछ ही घंटों में इसे कई लाख व्यूज मिल गए, साथ ही ढेर सारे कमेंट्स भी मिले. 





इस वीडियो पर कमेंट करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा, मर गई. इसी के साथ उन्होंने आंखों में दिल लिए इमोजी भी पोस्ट किया.  रणविजय सिंह ने भी इस कमेंट करते हुए लिखा, ओह माई गॉड, तुमने बहुत अच्छा किया इनाया.


क्यों मनाया जाता है भाईदूज


कार्तिक के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को यम द्वितीया कहा जाता है. यमराज अपनी बहन यमुना से इस दिन मिले और एकदूसरे का तिलक किया था. माना जाता है कि भाई दूज को शुभ मुहूर्त भाई को तिलक करने और कथा को पढ़ने-सुनने से आप यमराज के भय से मुक्त हो सकते हैं. इसी दिन यमुना ने अपने भाई यमराज को अपने घर भोजन के लिए बुलाया था. इसलिए इस दिन भाई बहन के घर ही खाना खाते हैं. इस मौके पर भाई-बहन को यमुना में स्नान करने से भी पुण्य मिलता है.