मुंबई: अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू की बेटी इनाया का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद क्यूट अंदाज में गायत्री मंत्र का उच्चारण करते नजर आ रही हैं.
इनाया के पापा कुणाल ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया, जहां छोटी-सी इनाया को गायत्री मंत्रोच्चार करते हुए देखा जा सकता है.
कुणाल द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को देखते ही लोग इनाया की जमकर तारीफ करने लगे, इनमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी हैं.
विक्की कौशल ने लिखा, "बेहद प्यारी."
नेहा धूपिया ने इस पर रेड हार्ट ईमोजी कमेंट किया है.
परिणीति ने इसे देखकर कमेंट किया, "डेड."
यूजर्स ने इस पोस्ट पर 'ओह माई गॉड', 'क्यूट' और 'लवली' जैसे कमेंट्स किए हैं.