इसके साथ बिग बी ने लिखा, "फिल्म रिलीज होने तक इसमें बंधा हुआ. यह जीवन की रचनात्मकता है. 'बदला' हर दिन आगे बढ़ रही है. आखिरकार, भारी कॉस्ट्यूम से राहत मिली है." अमिताभ ने इससे पहले अपने ब्लॉग पर प्रोस्थेटिक मेकअप को 'यातना' के रूप में वर्णित किया था.
अभिनेता ने इससे पहले वर्ष 2009 की फिल्म 'पा' में प्रोजेरिया नामक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित 12 वर्षीय बच्चे की तरह दिखने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप किया था. वह '102 नॉट आउट' में भी इस तरह के मेकअप में नजर आए थे.