Shah Rukh Khan ने नहीं की इस साल एक भी फिल्म, फिर भी इस मामले में सलमान खान और अमिताभ जैसे एक्टर हैं कोसों पीछे
Highest Tax Payer Celebrity of 2024: शाहरुख खान की इस साल एक भी फिल्म नहीं रिलीज हुई उसके बावजूद उन्होंने जितना टैक्स भरा है उसके सामने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के तमाम बड़े सितारे छोटे नजर आ रहे हैं.
Highest Tax Payer Celebrity of 2024: शाहरुख खान ने साल 2024 में एक भी फिल्म नहीं की है, उसके बावजूद साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के सभी बड़े सितारों को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है. वो सलमान खान, थलापति विजय और अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स को पीछे छोड़ चुके हैं.
दरअसल शाहरुख 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले एक्टर बन चुके हैं. उनका हाई टैक्स पेमेंट दिखाता है कि वो स्टारडम के साथ-साथ कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. फॉर्च्यून इंडिया ने सितंबर में FY23-24 के लिए भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटी की लिस्ट जारी की थी.
इस लिस्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने पठान, जवान और डंकी जैसी तीन सुपरहिट फिल्मों के साथ करीब 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. और इस लिस्ट में टॉप में जगह बनाई है. इस मामले में उनसे पीछे तमिल स्टार थलापति विजय हैं जिन्होंने 80 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था.
सलमान खान और अमिताभ बच्चनने भरा कितना टैक्स?
सलमान खान की बात करें तो उन्होंने 75 करोड़ का टैक्स भरा. बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने सलमान से थोड़ा ही पीछे रहते हुए 71 करोड़ का टैक्स भरा है.
वहीं क्रिकेटर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. विराट कोहली ने 66 करोड़ रुपये का टैक्स अदा किया.
फाइनेंशियल ईयर 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सितारे
सेलेब | टैक्स |
शाहरुख खान | 92 करोड़ रुपये |
थलापति विजय | 80 करोड़ रुपये |
सलमान खान | 75 करोड़ रुपये |
अमिताभ बच्चन | 71 करोड़ रुपये |
विराट कोहली | 66 करोड़ रुपये |
अजय देवगन | 42 करोड़ रुपये |
एमएस धोनी | 38 करोड़ रुपये |
रणबीर कपूर | 36 करोड़ रुपये |
सचिन तेंदुलकर | 28 करोड़ रुपये |
ऋतिक रोशन | 28 करोड़ रुपये |
शाहरुख खान का स्टारडम रहा बरकरार
जनवरी 2023 में शाहरुख खान ने पठान के साथ जबरदस्त वापसी की. उनके स्टारडम का असर ये रहा कि सालों से हिट न दे पाने वाले शाहरुख खान की इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया.
इसके बाद उनकी जवान रिलीज हुई, जिसने शाहरुख की पठान से भी ज्यादा कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर 1150 करोड़ का बिजनेस कर डाला.
हालांकि, शाहरुख खान की डंकी बहुत बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन फिर भी फिल्म ने करीब 400 करोड़ बटोरे. इस तरह से शाहरुख की तीन फिल्मों ने करीब 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर डाली.
थलापति विजय ने भी की भरपूर कमाई
वहीं थलापति विजय की बात करें तो उनकी इस साल रिलीज हुई फिल्म गोट ने करीब 600 करोड़ का बिजनेस किया. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म के लिए करीब 200 करोड़ के आसपास का मेहनताना लिया था.