Ind Vs Aus: अनुष्का शर्मा ने इस खास अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई
टीम इंडिया ने चार मैचों की यह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. गाबा में भारत की यह पहली टेस्ट जीत है. इस जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.
गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की यह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. गाबा में भारत की यह पहली टेस्ट जीत है. इस जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.
अब टीम इंडिया को अनुष्का शर्मा ने भी बधाई दी है. उन्होंने बधाई देते हुए लिखा,''क्या जीत है टीम इंडिया. सालों तक प्रेरित करने वाला एतिहासिक जीत है.''
वहीं इससे पहले भारत की इस जीत पर नियमित कप्तान विराट कोहली ने कहा, "क्या शानदार जीत है. एडिलेड के बाद जिसने भी हम पर शक किया, खड़े होइए और देखिए. शानदार प्रदर्शन, लेकिन जो दृढसंकल्पता और इच्छाशक्ति थी वो पूरी सीरीज में अलग ही थी. पूरी टीम के खिलाड़ियों को, प्रबंधन को बधाई. इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाओ दोस्तों."
सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "शानदार जीत. ऑस्ट्रेलिया जाकर इस तरह से सीरीज जीतना. इसे भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. बीसीसीआई टीम को पांच करोड़ रुपये का बोनस देगी. इस जीत का मूल्य किसी भी आंकड़े से ज्यादा है. टीम के हर सदस्यो को बधाई."