Ind VS AUS: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला चल रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स मैच देखने पहुंचे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी इस इस मुकाबले में शामिल होने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं.
टीम इंडिया के साथ नेशनल एंथम गाते दिखे रणवीर-दीपिका
पल को आज सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां दोनों टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई दिए. वहीं अब दोनों स्टार्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में रणवीर और दीपिका स्टेडियम के अंदर नेशनल एंथम गाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें ये वीडियो मैच शुरू होने से पहले का है, जब टीम इंडिया के साथ पूरा स्टेडियम नेशनल एंथम गा रहा था. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब चर्चा में बना हुआ है.
ये सेलेब्स भी पहुंचें नरेंद्र मोदी स्टेडियम
वहीं दीपिका और रणवीर के अलावा वहीं टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए उर्वशी रौतेला भी अहमदाबार पहुंची हैं. एक्ट्रेस को आज सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बहुत एक्साइडेट हूं और मुझे पता है कि टीम इंडिया ट्रॉफी जरूर लाएगी.
वहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी इस मैच को देखने के लिए आई हैं. इतना ही नहीं, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी अपने परिवार के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए आए हैं.
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: 'आज टीम इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप', KBC होस्ट Amitabh Bachchan ने फाइनल से पहले रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए दिया ये खास मैसेज