IND vs AUS Final: देशभर में इस समय दुख का माहौल है. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की हार हुई है, जिसके बाद सभी खिलाड़ी और सभी फैंस उदास है. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और सिराज इस मैच को हार कर इमोशनल भी नजर आए. इस बीच एक फोटो सामने आई है, जिसमें विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा अपने पति का को संभालती नजर आ रही हैं. 


 


अनुष्का ने विराट को लगाया गले
वायलर फोटो में अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली को हग करती नजर आ रही है. फोटो में अनुष्का के चेहरे पर भी साफ तौर पर दुख नजर आ रहा है, जिसे देख फैंस का भी दिल टूट गया है. यूजर्स फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.


 






एक यूजर ने लिखा- इन दोनों साबित कर दिया का 'हम साथ-साथ हैं'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'अनुष्का जिस तरह से विराट को सपोर्ट करती हैं वो वाकई दिल जीतने वाला है'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'हर किसी को अनु्ष्का जैसी लाइफ पार्टनर की जरूरत है जो आपकी खुशी और दुख में हमेशा साथ रहें, विराट कोहली बहुत लकी हैं'.


सेमी फाइनल में विराट ने पूरी की थी 50वीं सैनचुरी
बता दें कि, फाइनल में इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया से ज्यादा रन बनाकर इस कप को अपने नाम कर लिया. हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया ने काफी बेहतरीन परफोर्मेंस दिया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. इससे पहले सेमी फिनाले में विराट कोहली ने अपनी 50वीं सैनचूरी पूरी की थी, जिसे देख अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठी थीं. वहीं, मोहम्मद शामी ने 7 विकेट ले इतिहास रच दिया था. 


वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला देखने इस बार अनुष्का शर्मा के अलावा शाहरुख खान भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. वहीं, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, आशा भोसले जैसे तमाम सितारों ने भी इस मैंच में इंडिया को चीयर किया.


 


यह भी पढ़ें : 'अभी भी वर्ल्ड की बेस्ट टीम', विश्व कप फाइनल में हार के बाद Karran Kundrra से Aly Goni तक, टीवी के तमाम सेलेब्स ने इंडियन क्रिकेट टीम की यूं की हौसलाफजाई