सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बावजूद बॉलीवुड ने एक स्वर में कहा- हमें तुम पर गर्व है
बारिश की वजह से दो दिनों तक चले इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाज़ी की और न्यूज़ीलैंड को 239 रनों पर ही रोक दिया था, हालांकि दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हो गए, जिससे भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई: टीम इंडिया के न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल मैच हारने के बाद, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, वरुण धवन और शाहिद कपूर सहित कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भारतीय टीम के समर्थन में आगे आए हैं और इनका कहना है कि टीम के प्रयासों पर उन्हें गर्व है.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर हुए सेमीफाइनल में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से 18 रनों से हार गई. 240 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 221 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.
आइए देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने इस बारे में क्या कहा है:
अमिताभ बच्चन ने लिखा, "स्वीकारोक्ति, बाकी चीजों को दरकिनार रख, यह अवश्य स्वीकार करता हूं कि अभी भी कल रात की हार से दुखी हूं! लेकिन यह भी गुजर जाएगा और सही वक्त में अच्छे परिणाम आश्वासन और आत्मविश्वास को वापस लेकर आएंगे!"
T 3222 - CONFESSION : All things aside, must confess still hurting about the loss last night ! But this too shall pass and in time better results shall bring back assurance and confidence ! COME ONNNN INDIA !!🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2019
आमिर खान ने काह, “हार्ड लक विराट. आज बस हमारा दिन नहीं था. मेरे लिए भारत पहले ही वर्ल्ड कप जीत चुकी है. जब हमने नंबर वन टीम के रूप में सूची के शीर्ष में सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बनाई. दोस्तों पूरे टूर्नामेंट के दौरान तुमने अच्छा खेला है. अगर कल बारिश नहीं हुई होती तो शायद परिणाम अलग होता, लेकिन आपने अच्छा प्रदर्शन किया है, टीम पर हमें गर्व है.”
.@imVkohli @BCCI #TeamIndia pic.twitter.com/a9mCqYKSGo
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 10, 2019
अनिल कपूर ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “हम कुछ पाते हैं, कुछ खोते हैं, लेकिन यह बस खेल और उसके जुनून जो हमें एक बनाकर रखता है, उसके बारे में है! टीम इंडिया ने अच्छा खेला!”
We win some, we lose some, but it’s all about the sport & the spirit of the game that unites us all! Well played #TeamIndia!!@BCCI #WorldCupSemiFinal @cricketworldcup @ICC #IndvsNZ pic.twitter.com/WMpVxJVGNO
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 10, 2019
शाहिद कपूर ने लिखा, “जब आप सूची में शीर्ष पर होते हैं, तो आप साबित कर चुके होते हैं कि आप संसार में सर्वश्रेष्ठ हैं और एक बुरा दिन बस एक बुरा दिन होता है. निसंदेह टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ थी. उन पर गर्व है.”
When you top the table you prove you are the best in the world. And a bad day is just a bad day. Team India was the best in this world cup. No doubt. Proud of them. #TeamIndia #bleedblueforever
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) July 11, 2019
वरुण धवन ने लिखा, “हमें सबकुछ देने के लिए आपका धन्यवाद और सम्मान टीम इंडिया.”
Respect and thank you team india for giving us everything. #NZvsIND
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 10, 2019
शेखर कपूर ने लिखा, “आपके पास जितना था आपने उससे ज्यादा दिया. आपने हमें गर्वित होने का, छाती चौड़ा करने का और शेर के जैसे दहाड़ने का कारण दिया. तन कर खड़े रहो विराट कोहली. जय हिंद.
You guys gave it more than everything you had. You gave us a reasons to be proud. To puff up our chests and roar like lions. Stand tall @imVkohli #jaihind https://t.co/smxIBB7yI6
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 11, 2019
सोनू सूद ने लिखा, “हमारे हीरो आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें आप पर गर्व है टीम इंडिया! रवीन्द्र जडेजा और एम एस धोनी शानदार रहे. आपका प्रयास करोड़ों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित हो चुका है.”
U gave ur best our heroes n we r proud of u #TeamIndia ! @imjadeja n @msdhoni u were awesome. Your efforts are tattooed on the heart of billions forever 🇮🇳 #indiavsNewzealand #WorldCup2019
— sonu sood (@SonuSood) July 10, 2019
बिपाशा बसू ने लिखा, “टीम इंडिया भविष्य की चुनौतियों के लिए ऑल द बेस्ट. हमें तुम पर गर्व है. आज का बस दिन खराब था! धोनी आप और जडेजा काफी अच्छे रहे.”
#teamindia all the best for the future challenges. We are proud of you. Today was just #onebadday ! @msdhoni you and @imjadeja were so good🙏 #CricketWorldCup2019
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) July 10, 2019
अर्जुन रामपाल ने लिखा, “टीम इंडिया को सपोर्ट करना अच्छा लगता है, आप लोगों ने काफी अच्छे से क्रिकेट खेला. बस आज हमारा दिन नहीं था. मैं यह सोच भी नहीं सकता कि आप लोगों को कितना बुरा लग रहा होगा. आपने जितने भी शानदार मैच खेले उसके लिए आपका धन्यवाद. हमें आनंदित होने के लिए काफी कुछ दिया. टीम को ढेर सारा प्यार. टीम इंडिया.”
Loved supporting our #teamindia you guys played awesome cricket. Just not our day today. I can’t imagine how distraught you guys must be feeling. Thank you for all the wonderful matches you played. Gave us so much to cheer. Love my team. #TeamIndia
— arjun rampal (@rampalarjun) July 10, 2019