Champions Trophy Vs Chhaava: क्रिकेट से हारा बॉलीवुड, साल की सबसे बड़ी फिल्म 'छावा' को पहुंचा करोड़ों का नुकसान!
ICC Champions Trophy vs Chhaava Collection: ये सुनने में हो सकता है आपको हैरानी वाली बात लगे, लेकिन ये सच है कि छावा को कई करोड़ का नुकसान सिर्फ इंडियन टीम के मैचों की वजह से हुआ है. यहां जानिए कैसे

ICC Champions Trophy vs Chhaava Collection: विक्की कौशल की छावा 535 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. दंगल, बाहुबली और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर्स के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक के बीच में चर्चा में हैं.
वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म के साथ और बाद कई फिल्में रिलीज हुईं, जैसे कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड, मेरे हसबैंड की बीवी, क्रेजी, और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव. लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म छावा को रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाई.
किसने पहुंचाया छावा की कमाई को नुकसान
छावा की लगातार कमाई की स्पीड बढ़ती गई. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि दर्शकों ने छावा को छोड़ उस चीज को तरजीह दी और इसका असर फिल्म की कमाई में पड़ा. हम बात कर रहे हैं छावा की रिलीज से 5 दिन बाद शुरू हुई आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी की. 19 फरवरी को शुरू हुई चैंपियन्स ट्रॉफी और इंडियन टीम के साथ-साथ विराट कोहली-रोहित शर्मा की धाकड़ बल्लेबाजी ने फिल्म को कैसे नुकसान पहुंचाया, वो पूरा लेखा-जोखा यहां जानते हैं.
Champions Trophy से कैसे पहुंचा Chhaava के Box Office Collection को नुकसान
दरअसल जिस-जिस दिन इंडिया के मैच हुए उस दिन फिल्म को देखने वाले दर्शकों की संख्या में बेतहाशा कमी देखी गई. इस टूर्नामेंट में इंडिया ने टोटल 5 मैच खेले. आखिरी मैच 9 मार्च को खेला गया और इंडिया ने 12 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
- पहला मैच- इंडिया वर्सेज बांग्लादेश- 20 फरवरी
- दूसरा मैच- इंडिया वर्सेज पाकिस्तान- 23 फरवरी
- तीसरा मैच- इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड- 2 मार्च
- चौथा मैच- इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया- 5 मार्च
- पांचवां मैच- इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड (फाइनल)- 9 मार्च
हमने ऊपर दी गई तारीखों से एक दिन पहले और इन तारीखों में हुई छावा की कमाई के बीच तुलना की तो जो आंकड़े सामने आए वो चौंकाने वाले थे. चलिए नजर डालते हैं इन आंकड़ों पर जो सैक्निल्क पर उपलब्ध हैं.
छावा की कमाई में कितनी गिरावट आई मैच वाले दिनों में?
- छावा ने 19 फरवरी को 32 करोड़ कमाए, लेकिन 20 फरवरी को मैच वाले दिन ये कमाई सिर्फ 21.5 करोड़ पर आकर रुक गई.
- दूसरा मैच 23 फरवरी को हुआ जिस दिन छावा की कमाई 18 करोड़ रही, बल्कि 22 फरवरी को ये कमाई 40 करोड़ थी.
- तीसरा मैच 2 मार्च को हुआ और इस दिन छावा की कमाई 13.25 करोड़़ रही, बल्कि 1 मार्च को ये कमाई 23 करोड़ थी.
- चौथा मैच 5 मार्च को हुआ और इस दिन छावा ने 6.15 करोड़ रुपये कमाए, हालांकि इसके एक दिन पहले भी फिल्म ने सिर्फ 5.4 करोड़ ही कमाए थे.
- पांचवां मैच 9 मार्च को हुआ और इस दिन इंडिया फाइनल जीती. इस दिन फिल्म ने संडे होने के बावजूद 10.75 करोड़ रुपये ही कमाई, जबकि इससे एक दिन पहले फिल्म की कमाई 16.75 करोड़ रही थी.
ऊपर दिए गए आंकड़ों से साफ होता है कि अगर छावा के रिकॉर्ड तोड़ने वाली रेस के बीच क्रिकेट नहीं आता, तो फिल्म काफी पहले एनिमल, पठान और शायद स्त्री 2 जैसी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी होती. जिस-जिस दिन मैच हुआ उस दिन फिल्म देखने के बजाय लोगों ने करोड़ों की संख्या में घर में ही बैठकर मैच देखा.
और पढ़े: स्पीड में भाग रही 'छावा' की कमाई पर अचानक लगा ब्रेक, ऐसा हो गया हाल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

