मुंबई: बीती रात एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के हाइवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बड़ी आसानी से 9 विकेटों से करारी मात दी. भारत की इस शानदार जीत से जहां आम लोग जश्न मना रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर भी बेहद खुश हैं.
टीम इंडिया की जीत के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने लिखा, “ भारत बनाम पाकिस्तान .. क्रिकेट... अविश्वसनीय प्रदर्शन ... भारत की ओपनिंग जोड़ी ने ही पाकिस्तान के टोटल स्कोर को पूरा कर दिया .. शिखर के रन आउट को भूल जाएं .. वो एक तोहफा था .. हम भारत हैं ; हम यह करते हैं.”
टीम इंडिया की इस जीत पर अनुपम खेर ने भी अपनी खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने ट्वीट किया, “जय हो!! जय हो!! जय हिंद. गणपति बाप्पा मोरया!! पांच दिनों के अंदर भारत ने पाकिस्तान को दूसरी बार पटखनी दी, अब तक एशिया कप में अजेय.”
गौरतलब है कि इस बार एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दूसरी बार हराया है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 237 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहले विकेट के लिए 210 रनों की धमाकेदार पार्टनरशिप की.
शिखर धवन ने रन आउट होने से पहले 100 गेंदों पर 114 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 16 चौके शामिल रहे. वहीं रोहित शर्मा 111 रन बनाकर अंबाती रायडू (12) के साथ नाबाद लौटे. टीम इंडिया की ओर से बुमराह, चहल और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
दिग्गज फिल्मकार कल्पना लाजमी के निधन से सिनेमा के सितारे दुखी, राष्ट्रपति ने भी जताया शोक
Gully Boy कॉन्सर्ट में फैंस के बीच जमकर मस्ती करते दिखे रणवीर सिंह, यहां देखें VIDEO
RK STUDIOS: चाचा रणधीर-राजीव के साथ गणपति बप्पा के विसर्जन को निकले रणबीर कपूर, देखें तस्वीरें
VIDEO: सवाल पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा, कहा- लगा देना चाहिए जोरदार चांटा
सोनम कपूर शादी के बाद सबसे बोल्ड अंदाज में दिखीं, पति आनंद आहूजा नहीं हटा पाए नजरें